15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं अपना इस्तीफा जेब में लेकर चलता हूं, दीदी अपना इस्तीफा तैयार रखें, उत्तर बंगाल में CM ममता पर अमित शाह का पलटवार

Bengal chunav 2021 Amit Shah Slams Mamata banerjee said i keep my resignation in pocket: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार अभियान में जुट गयी है. बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को उत्तर बंगाल के धूपगुड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दो तारीख को बंगाल में परिवर्तन होगा. दो तारीख को दीदी की विदाई तय है. बंगाल को टीएमसी की सरकार को मुक्ति मिलेगी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार अभियान में जुट गयी है. बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को उत्तर बंगाल के धूपगुड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो तारीख को बंगाल में परिवर्तन होगा. दो तारीख को दीदी की विदाई तय है. बंगाल को टीएमसी की सरकार को मुक्ति मिलेगी.

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी और टीएमसी के नेता पिछले कुछ दिनों से मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं. पर दीदी शायद नहीं जानती हैं कि मैं अपना इस्तीफा अपने जेब में लेकर आया हूं. जिस दिन बंगाल की जनता कहेगी, मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि दीदी फिलहाल दो तारीख को आप अपना इस्तीफा तैयार रखें.

अमित शाह ने कहा कि दीदी अपने चुनावी रैलियों में बीजेपी को गाली दे रही है. पर दीदी को यह नहीं मालूम की दीदी के खिलाफ चुनाव बीजेपी नहीं उत्तर बंगाल की माताएं बहने लड़ रही हैं. यहां के किसान लड़ रहे हैं. यहां का राजवंशी समाज उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के भाषण में बंगाल से अधिक मेरा नाम का जिक्र होता है. पर अगर वह बंगाल का नाम लेती तो उनका ज्यादा भला हो जाता.

Also Read: बंगाल की सत्ता से जो एक बार जाता है वो वापस नहीं आता है, TMC भी नहीं आयेगी, पढ़ें PM Modi के संबोधन की दस बड़ी बातें

ममता बनर्जी पर मौत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि कूच बिहार में जो हुआ वह सभी ने देखा. इसकी जिम्मेदार खुद ममता बनर्जी हैं. क्योंकि उन्होंने ने ही आम जनता को सुरक्षाबलों के खिलाफ उकसाया था. अगर ममता बनर्जी ने लोगों को नहीं उकसाया होता तो चार युवाओं की मौत नहीं हुई होती.

अमित शाह ने कहा कि इसके बाद भी दीदी सिर्फ चार युवाओं की मौंत पर आंसु बहा रही है. जबकि वहां एक और युवक आनंद बर्मन की मौत हुई थी जो राजवंशी समाज का था. आनंद बर्मन की मौत पर दीदी नहीं बोल रही है क्योंकि वो राजवंशी समाज का था. बाकि चार लोग उनके वोटबैंक के थे. अमित शाह ने कहा की दीदी आपकी यही तुष्टिकरण की राजनीति बंगाल को ले डूबेगी.

Also Read: SHO अश्विनी कुमार से लेकर शोभा मजूमदार तक, बर्दवान में PM मोदी का आरोप- ममता दीदी, आपको मां के दर्द का अहसास नहीं

ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दीदी बड़ी नेत्री हैं उनकी विदाई बड़ी होनी चाहिए इसलिए बंगाल में भाजपा को 200 से अधिक सीटों से जीताएं. अमित शाह ने कहा कि उत्तर बंगाल के लोगों के साथ दीदी ने अत्याचार किया हैं. इसलिए उत्तर बंगाल में उनका खाता यहां नहीं खुलने पाये. अमित शाह ने जीता का दावा करते हुए कहा कि पिछले चार चरण के चुनाव में बीजेपी 92 सीटों से अधिक सीटों पर जीत रही है. पांचवे चरण में सरकार बनाने का पूरा काम हो जायेगा.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें