पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार अभियान में जुट गयी है. बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को उत्तर बंगाल के धूपगुड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो तारीख को बंगाल में परिवर्तन होगा. दो तारीख को दीदी की विदाई तय है. बंगाल को टीएमसी की सरकार को मुक्ति मिलेगी.
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी और टीएमसी के नेता पिछले कुछ दिनों से मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं. पर दीदी शायद नहीं जानती हैं कि मैं अपना इस्तीफा अपने जेब में लेकर आया हूं. जिस दिन बंगाल की जनता कहेगी, मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि दीदी फिलहाल दो तारीख को आप अपना इस्तीफा तैयार रखें.
अमित शाह ने कहा कि दीदी अपने चुनावी रैलियों में बीजेपी को गाली दे रही है. पर दीदी को यह नहीं मालूम की दीदी के खिलाफ चुनाव बीजेपी नहीं उत्तर बंगाल की माताएं बहने लड़ रही हैं. यहां के किसान लड़ रहे हैं. यहां का राजवंशी समाज उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के भाषण में बंगाल से अधिक मेरा नाम का जिक्र होता है. पर अगर वह बंगाल का नाम लेती तो उनका ज्यादा भला हो जाता.
ममता बनर्जी पर मौत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि कूच बिहार में जो हुआ वह सभी ने देखा. इसकी जिम्मेदार खुद ममता बनर्जी हैं. क्योंकि उन्होंने ने ही आम जनता को सुरक्षाबलों के खिलाफ उकसाया था. अगर ममता बनर्जी ने लोगों को नहीं उकसाया होता तो चार युवाओं की मौत नहीं हुई होती.
अमित शाह ने कहा कि इसके बाद भी दीदी सिर्फ चार युवाओं की मौंत पर आंसु बहा रही है. जबकि वहां एक और युवक आनंद बर्मन की मौत हुई थी जो राजवंशी समाज का था. आनंद बर्मन की मौत पर दीदी नहीं बोल रही है क्योंकि वो राजवंशी समाज का था. बाकि चार लोग उनके वोटबैंक के थे. अमित शाह ने कहा की दीदी आपकी यही तुष्टिकरण की राजनीति बंगाल को ले डूबेगी.
ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दीदी बड़ी नेत्री हैं उनकी विदाई बड़ी होनी चाहिए इसलिए बंगाल में भाजपा को 200 से अधिक सीटों से जीताएं. अमित शाह ने कहा कि उत्तर बंगाल के लोगों के साथ दीदी ने अत्याचार किया हैं. इसलिए उत्तर बंगाल में उनका खाता यहां नहीं खुलने पाये. अमित शाह ने जीता का दावा करते हुए कहा कि पिछले चार चरण के चुनाव में बीजेपी 92 सीटों से अधिक सीटों पर जीत रही है. पांचवे चरण में सरकार बनाने का पूरा काम हो जायेगा.
Posted By: Pawan Singh