पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी टीएमसी अपनी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुट गयी है. पैर में चोट होने के बावजूद व्हीलचेयर पर बैठकर ममता बनर्जी प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. सोमवार को ममता बनर्जी ने पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस-बीजेपी पर हमला बोला.
रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार ने बंगाल में विकास के लिए सभी मोर्चे पर काम किया है. चोटिल होने के बाद आज पहली बार ममता बनर्जी पुरुलिया में जनसभा को संबोधित कर रही थी.
रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यहां पर एक आदिवासी नेता की मूर्ति तोड़ी गयी थी. बीजेपी पर हमला बोलते हुए दीदी ने कहा कि बीजेपी के नेता फाइव स्टार होटल का खाना लेकर आदिवासियों के घर में आकर खाते हैं. दिखावा के लिए दलितों का घर किराया में लेते हैं.
अपनी चोट को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि फिलहाल वो पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं इसलिए ज्यादा नहीं बोल पाएंदी. इसके साथ ही ममता ने कहा कि खेला होबे, पांव ठीक हो जायेगा उसके बाद देखुंगी की विपक्ष का पांव कितना मजबूत है. कितना काम करता है, बस थोड़ा सा इंतजार कर किजीए.
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर ममता ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश में गैस की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को किरोसीन भी नहीं मिल रहा है. खाना बनाने के लिए लोग गैस पर या लकड़ी कोयले पर निर्भर हैं. पर इसके बावजूद सरकार इनके दाम बढ़ा रही है. और लोगों का शोषण कर रही है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कहा कि बंगाल में कांग्रेस पार्टी बीजेपी की दलाल है. इसे वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें. इस दौरान ममता ने पीएम मोदी पर भी जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने रैली में कहा कि तृणमूल की सरकार दोबारा बनाइए, आप सभी का काम मुफ्त में होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में एम्स के तर्ज पर अस्पताल बनाया जाएगा.
Posted By: Pawan Singh