Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है. सीएम ममता बनर्जी की चोट के बाद शुक्रवार को टीएमसी ने मौन जुलूस निकाला. वहीं, नंदीग्राम में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने नामांकन किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने टीएमसी पर खूब हमले किए. कहने का मतलब है कि चुनाव प्रचार में बीजेपी का स्टार पावर दिखने लगा है. इसकी शुरुआत सात मार्च को पीएम मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली से हो चुकी है. पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी बंगाल में ‘मिशन-22’ के तहत चुनाव प्रचार कर रही है.
Also Read: EXCLUSIVE: बंगाल में ‘खेला होबे’ या नहीं? TMC नेता देबांशु भट्टाचार्य की जुबानी, बंगाल चुनाव की कहानी
पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी के ‘मिशन-22’ की जिम्मेदारी जमीनी स्तर के नेताओं को दी गई है. पार्टी सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी बंगाल में बीस रैलियों को संबोधित करेंगे. जबकि, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा भी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. दूसरी तरफ पार्टी के जमीनी स्तर के नेताओं को ‘मिशन-22’ में शामिल किया गया है. इनके जिम्मे पार्टी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का है. जमीनी स्तर पर बीजेपी के नेताओं को मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है. इन्हें पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के संदेश को पहुंचाने को भी कहा गया है.
Also Read: ममता की ‘चोट’ पर चुटकी, BJP की नूपुर शर्मा ने लिखी कविता- दीदी, दिलचस्प है तेरा यूं घबराना…
बीजेपी के नंदीग्राम सीट से कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के नामांकन में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धर्मेंद्र प्रधान नजर आए. इनको भी ‘मिशन-22’ में शामिल किया गया है. बीजेपी के ‘मिशन-22’ टीम में बीजेपी ने सात केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, आरके सिंह को भी प्रचार का निर्देश दिया गया है. ‘मिशन-22’ में शामिल लोगों को आठ चरणों में होने वाले चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें बंगाल में 27 मार्च को पहले और 29 अप्रैल को आखिरी चरण की वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को पश्चिम बंगाल चुनाव का रिजल्ट निकलने वाला है.