New Corona Guidelines: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बाकी बचे चार चरणों की वोटिंग नए कोरोना गाइडलाइंस के तहत कराई जाएगी. इसको लेकर चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइंस को जारी कर दिया है. पूरी कोशिश है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जाए. चुनाव आयोग की नई गाइडलाइंस में काफी कुछ खास है, जिसे जानना बेहद जरूरी है.
Also Read: बंगाल को दंगे की आग में झोंकना चाहती थीं ममता बनर्जी, भाजपा नेता अमित मालवीय का TMC चीफ पर गंभीर आरोप
-
मतदाताओं के बीच कोरोना गाइडलाइंस को लेकर जागरूकता फैलाना
-
हर बूथ पर 1,500 की जगह 1,000 मतदाताओं को इजाजत
-
दिव्यांगों, 80 साल या इससे ज्यादा और कोरोना संक्रमितों के लिए पोस्टल बैलेट
-
मतदान कर्मियों के लिए मास्क, सैनेटाइजर, सोशल डिस्टेंस का फॉलो जरूरी
-
वोटिंग के दौरान मास्क, फेस शील्ड, सैनेटाइजर और ग्लव्स का इस्तेमाल जरूरी
-
सभी मतदाता के लिए मास्क जरूरी, सभी बूथों पर रिजर्व मास्क की सुविधा
-
वोटिंग से पहले सैनेटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
-
सभी वोटर्स के लिए वोटिंग के दौरान ग्लव्स पहनना जरूरी
-
मतदान के बाद ग्लव्स को सही तरीके से डिस्पोजल करना
-
मतदान के पहले पोलिंग बूथों का सैनेटाइजेशन
-
मतदान से जुड़े लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन को प्राथमिकता
-
कोरोना संक्रमण की संभावना वालों के लिए पीपीई किट जरूरी
Election Commission (EC) curtails the timing of the campaign up to 7 PM. There shall not be any campaign between 7 PM and 10 AM on campaign day. Silence period extended from 48 hours to 72 hours in each of the remaining three phases in West Bengal: EC pic.twitter.com/anHbexpNqG
— ANI (@ANI) April 16, 2021
इसके अलावा चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से शाम 7.00 बजे से सुबह 10.00 बजे तक रैली, पब्लिक मीटिंग, स्ट्रीट प्ले, नुक्कड़ सभा पर बैन भी लगा दिया गया है. वोटिंग के 72 घंटे के पहले हर तरह से चुनाव प्रचार थम जाएगा. सभी पार्टियों के लिए कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना जरूरी किया गया है. किसी भी तरह के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस को पालन करने और करवाने की जिम्मेदारी आयोजक पर होगी. स्टार प्रचारकों और बड़े नेताओं को लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करना होगा. कोरोना गाइडलाइंस की जांच के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं. किसी भी तरह से गाइडलाइंस का उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: WB Chunav 2021: कोरोना पर सर्वदलीय बैठक खत्म, TMC की मांग- एक चरण में हो बाकी के बचे चुनाव
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में सभी पार्टियों के नेताओं से विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान टीएमसी ने बाकी बचे चार चरणों का चुनाव एक फेज में कराने की मांग की. दूसरी तरफ बीजेपी ने तय तारीखों के तहत वोटिंग कराने की बात कहते हुए कोरोना गाइडलाइंस के सख्ती से पालन का भरोसा दिया. वहीं, चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीखों में किसी तरह से बदलाव की संभावना से इंकार किया. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइंस जारी कर दिया.