बंगाल विधानसभा चुनाव को प्रचार अभियान में तेजी आने के साथ ही जुबानी जंग भी तेज हो गयी है. बीजेपी और टीएमसी के नेता एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. मंगलवार को बांकुड़ा में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमित शाह चुनाव आयोग के कार्यों में दखलअंदाजी कर रहे हैं. वो चुनाव आयोग से राज्य में निष्पक्ष चुनाव की मांग करती है.
ममता के इस बयान से ममता बीजेपी नेताओं के रडार पर आ गयी. इसके बाद एक के बाद एक बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी पर जुबानी किया. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि कहा कि ममता बनर्जी चुनाव हारने के कारण निराश हैं. जीतने के प्रयास में, वह गृह मंत्री पर आरोप लगा रही है. क्या वह भूल गई है जब भाजपा के कई कार्यकर्ता मारे गए थे? वह रोजाना गुंडागर्दी में लिप्त रहती है. अगर चुनाव आयोग नहीं तो हम किसके पास जाते ?.
मंगलवार को बांकुड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले छह महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. पर बीजेपी का कोई भी मंत्री उनसे मिलने नहीं जा रहा है. उनसे बात नहीं कर रहे हैं. क्योंकि सभी मंत्री बंगाल में हैं. यहां उन्होंने होटल बुक किया है. यहां रहते हुए बीजेपी के नेता मुझे मारने की साजिश रच रहे हैं और टीएमसी को बर्बाद करने की सोच रहे हैं. साथ ही चुनाव आयोग की की मदद से TMC के खिलाफ केस दर्ज कर रहे हैं.
Also Read: Bengal Chunav 2021 : ममता के चंडीपाठ पर नड्डा का पलटवार, कहा- तुष्टीकरण की राजनीति करने के बाद अब चंडी पाठ कर रहीं हैं दीदीबता दें कि पैर में चोट के बावजूद व्हीलचेयर से ही आज ममता बनर्जी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटी है. बांकुड़ा में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग राज्य में सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है. किसी भी मामले की जांच सही तरीके से नहीं कर रही है.
Posted By: Pawan Singh