13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021: लेफ्ट का घोषणा पत्र भी जारी, सभी को रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा का वादा

Bengal News in Hindi: वाममोर्चा चेयरमैन विमान बसु ने लेफ्ट का घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि वाममोर्चा का जन्म जनआंदोलन से हुआ है. राज्य सरकार की खिंचाई करते हुए उन्होंने कहा कि सभी वादे पूरा करने की बात करने वाली ममता बनर्जी को आज दरवाजे पर सरकार कार्यक्रम क्यों चलाना पड़ा.

कोलकाता: वाममोर्चा चेयरमैन विमान बसु ने घटक दल के नेताओं के साथ अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित माकपा मुख्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए लेफ्ट का घोषणा पत्र जारी किया. वाममोर्चा की ओर से पुराने वादे को दोहराते हुए ऊर्जा के क्षेत्र में लोगों को राहत देने का वादा किया गया. इसके साथ ही सबको रोजगार, स्वास्थ और शिक्षा का वादा किया गया.

Also Read: BJP नेता मनोज तिवारी का CM ममता बनर्जी से सवाल, पूछा: दीदी, बाहरी-भीतरी का भेद पता है?

विमान बसु ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर देश और राज्य को चौपट करने पर तुली हैं. मीडिया का एक वर्ग इस बार चुनाव को भाजपा बनाम तृणमूल कांग्रेस बताने पर जुटा है. लेकिन जैसे ही दो चरणों का चुनाव संपन्न होगा, लोगों को लगने लगेगा कि लड़ाई में संयुक्त मोर्चा भी अहम कारक है. उन्होंने कहा कि वाममोर्चा का जन्म जनांदोलन से हुआ है.

जनांदोलन से वो लोग सत्ता में आए थे. बाद में जब तृणमूल कांग्रेस का राज हुआ तो लोगों को अब फर्क समझ में आ रहा है. लोग फिर से पुराने दिनों को वापस देखना चाहते हैं. इसके लिए हमने संयुक्त मोर्चा का गठन किया है ताकि लोगों के हितों की रक्षा की जा सके.

राज्य सरकार की खिंचाई करते हुए विमान बसु ने पूछा सभी वादे पूरा करने की बात करने वाली ममता बनर्जी को आज दरवाजे पर सरकार कार्यक्रम क्यों चलाना पड़ा? वो रोजगार की बात करती हैं तो राज्य सरकार के विभागों में इतने पद खाली क्यों है? इसका जवाब उन्हें देना होगा. विमान बसु पीएम मोदी पर बरसते हुए कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि लगातार झूठ बोलने वाला देश का प्रधानमंत्री है.

Also Read: दीदी, ओ, दीदी… बांकुड़ा की रैली में PM मोदी का Khela Hobe पर तंज- भ्रष्टाचार का ‘खेला’ चोलबे ना…

घोषणापत्र जारी होने के बाद संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवारों के नॉमिनेशन की रफ्तार तेज हो गई है. इसमें सुजन चक्रवर्ती अहम हैं. सभी उम्मीदवार एक साथ नामांकन करने गये थे. उम्मीदवारों के नामांकन में हिस्सा लेने पहुंचे कन्हैया कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता जागरूक है और वो जानती है कि वोट किसको देना है. वह पहले से ही फैसला ले चुकी है. नतीजा संयुक्त मोर्चा के पक्ष में रहेगा.

Posted By – Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें