कोलकाता : विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, माकपा, कांग्रेस, आइएसएफ सहित पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. तृणामूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एक दिन में तीन-तीन सभाएं संबोधित कर रही हैं.
वहीं भाजपा का भी चुनाव प्रचार जोरों पर है. चुनाव की घोषणा के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं चार बार चुनाव प्रचार के लिए पहुंच चुके हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक के बाद एक ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं.
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, चुनाव से पहले सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने घोषणा-पत्र जारी कर दिया है और अब सभी पार्टियां चुनावी मैदान में कूद चुकी हैं. इसी बीच, मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा राज्य में पांचवें चरण के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी.
पांचवें चरण में राज्य के छह जिलों में 45 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे. इसमें उत्तर 24 परगना, नदिया, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग व पूर्व बर्दवान शामिल है. पांचवें चरण में उत्तर 24 परगना जिले के 16, दार्जिलिंग की पांच, कालिम्पोंग की एक, नदिया की आठ, पूर्व बर्दवान की आठ व जलपाईगुड़ी की सात सीटों पर 17 अप्रैल 2021 को मतदान होगा.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस बार कुल आठ चरणों में चुनाव होने हैं और प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जो मंगलवार तक चलेगा. यह जानकारी राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने दी. श्री बोस ने बताया कि पांचवें चरण के लिए मंगलवार (23 मार्च) को अधिसूचना जारी की जायेगी.
अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पांचवें चरण केे लिए उम्मीदवार 30 मार्च तक नामांकन जमा कर पायेंगे. 31 मार्च को सभी आवेदनों की स्क्रुटनी की जायेगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख तीन अप्रैल है.
जिला : उत्तर 24 परगना (16 सीट)
पानीहाटी, कमरहट्टी, बारानगर, दमदम, राजारहाट-न्यूटाउन, विधाननगर, राजारहाट-गोपालपुर, मध्यमग्राम, बारासात, देगंगा, हाड़ोवा, मिनाखां, संदेशखाली, बशीरहाट दक्षिण, बशीरहाट उत्तर, हिंगलगंज.
जिला : दार्जिलिंग (5 सीट)
दार्जिलिंग, कर्सियांग, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी, फांसीदेवा.
जिला : नदिया (8 सीट)
शांतिपुर, राणाघाट उत्तर पश्चिम, कृष्णगंज, राणाघाट उत्तर पूर्व, राणाघाट दक्षिण, चाकदा, कल्याणी, हरिणघाटा.
जिला : कालिम्पोंग (1 सीट)
कालिम्पोंग
जिला : पूर्व बर्दवान (8 सीट)
खंडघोष, बर्दवान दक्षिण, रायना, जमालपुर, मंतेश्वर, कालना, मेमारी, बर्दवान उत्तर.
जिला : जलपाईगुड़ी (7 सीट)
धूपगुड़ी, मयनागुड़ी, जलपाईगुड़ी, राजगंज, डाबग्र्राम-फूलबाड़ी, माल, नागराकाटा.
Posted By- Aditi Singh