23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के DGP वीरेंद्र हटाये गये, नीरज नयन पांडेय बने पुलिस प्रमुख, EC ने मुख्य सचिव को दिया यह आदेश

Bengal Chunav 2021 |P NIrajnayan is new DGP of Bengal|DGP Virender removed By Election commission: बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है. पहले चरण में 27 मार्च और दूसरे चरण में 1 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस बीच पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र का तबादला कर दिया गया है. नीरज नयन पांडेय अब पश्चिम बंगाल के नये डीजीपी होंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए बंगाल के मुख्य सचिव के नाम पत्र जारी कर दिया है.

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है. पहले चरण में 27 मार्च और दूसरे चरण में 1 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस बीच पश्चिम बंगाल के डीजीपी वीरेंद्र का तबादला कर दिया गया है. नीरज नयन पांडेय अब पश्चिम बंगाल के नये डीजीपी होंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए बंगाल के मुख्य सचिव के नाम पत्र जारी कर दिया है.

पत्र में कहा गया है कि नीरज नयन पांडेय तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल के नये डीजीपी होंगे. बता दें कि नीरज नयन पांडेय पश्चिम बंगाल कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद आयोग ने यह राज्य के वर्तमान डीजीपी वीरेंद्र का तबादला करने का फैसला किया है. उनके स्थान पर नीरज नयन पांडेय पश्चिम बंगाल के नये डीजीपी होंगे.

चुनाव आयोग ने यह भी आदेश दिया है कि वर्तमान डीजीपी वीरेंद्र को ऐसा कोई भी पद नहीं दिया जाना चाहिए जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राज्य में हो रहे विधानसभा चुनावों के संचालन से संबंधित हो. इसके साथ की आयोग ने कहा है कि आयोग के फैसले को लागू करके इसकी जानकारी बुधवार सुबह 10 बजे तक आयोग को दे दी जाये.

Undefined
चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के dgp वीरेंद्र हटाये गये, नीरज नयन पांडेय बने पुलिस प्रमुख, ec ने मुख्य सचिव को दिया यह आदेश 2
Also Read: Bengal Chunav 2021: बंगाल के नंदीग्राम में ‘सुपर बुधवार’, CM ममता बनर्जी का नामांकन, 11 मार्च को चुनावी सभा

पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सीटों के लिए चुनाव 2021 आठ चरणों में होगा. पहला चरण 27 मार्च को और अंतिम 29 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.

पश्चिम बंगाल में इस बार बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कराये जायेंगे. 27 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए केंद्रीय बलों की 415 कंपनियों को तैनात किया जायेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें