लाइव अपडेट
दीदी एक और सीट से पर्चा भर सकती हैं- पीएम
उलूबेड़िया की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नंदीग्राम सीट से ममता दीदी चुनाव हार रही हैं. पीएम ने इसी के साथ जिक्र किया कि दीदी एक और सीट से पर्चा भर सकती है. पीएम ने कहा कि दीदी को ही इस अफवाह पर बोलना चाहिए.
बंगाल से दीदी की विदाई तय- पीएम
पीएम ने इस दौरान कहा कि नंदीग्राम के लोगों ने ममता दीदी को मुक्त कर दिया है और लोगों को बंगाल से कटमनी की सरकार मुक्त करने की ख्वाब को भी पूरा कर दिया है.
पीएम ने कहा
नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही 2 मई को बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, तुरंत ही पीएम किसान योजना का लाभ आप तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. बंगाल के प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 18,000 रू सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
दीदी बंगाल के लोगों को भूल गई- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि दीदी की समस्या क्या है, वो ये पूरा क्षेत्र जानता है, ये सुंदरबन का इलाका जानता है। घुसपैठियों को खुश करने के लिए दीदी बंगाल के लोगों को भूल गईं. यहां उन्नयन के नाम पर उन्होंने 10 साल में क्या किया, इसका ठोस जवाब दीदी के पास है नहीं.
दीदी के फैसले बंगाल की राजनीति का ओपिनियन पोल भी बन गया- पीएम
जयनगर की रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ समय में दीदी के फैसले बंगाल की राजनीति का ओपिनियन पोल भी बन गया है और एग्जिट पोल भी बन गया है. दीदी का हर एक्शन देख लीजिए, सब स्पष्ट नजर आता है.
पीएम ने कहा
दक्षिण 24 परगना के जयनगर में पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो चुका है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि टीएमसी कूल कूल नहीं शूल पार्टी है. प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि बंगाल में जनता अपना मत बना चुकी है.
जयनगर में कुछ देर बाद पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.
अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी बंगाल पहुंच जाएंगे.
अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी बंगाल पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी दक्षिण 24 परगना में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम उलबेड़िया में भी जनसभा करेंगे.
बीजेपी कैंडिडेट पर हमला
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को चल रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान केशपुर बीजेपी उम्मीदवार पर भी हमला हुआ है,.भाजपा के उम्मीदवार प्रितीश रंजन कोनार पर हमला किया गया है.
Bengal Election Second Phase: शुभेंदु अधिकारी ने वोट डालने के बाद ममता बनर्जी को बोला- 66 साल की आंटी, नंदीग्राम में जारी है संग्राम
मीनाक्षी मुखर्जी की सुरक्षा बढ़ी
पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण में 30 सीटों पर 171 उम्मीदवार अपना किस्मत अजमा रहे हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण सीट पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम से तृणमूल उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में संयुक्त मोर्चा (वाम-कांग्रेस-आइएसएफ) की प्रत्याशी मीनाक्षी मुखर्जी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि मीनाक्षी मुखर्जी की सुरक्षा में राज्य के चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
दो मई को बंगाल में परिवर्तन - मनोज तिवारी
दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी मध्य हावड़ा से भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. श्री तिवारी ने संजय सिंह के समर्थन में हावड़ा मैदान इलाके में रोड शो किया. इस दौरान श्री तिवारी ने कहा कि मध्य हावड़ा के लोगों का उत्साह, इस बात पर परिचय देता है कि दो मई को बंगाल में परिवर्तन होने जा रहा है
मोदी और ममता के मुखौटों की मांग बढ़ी
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. दोनों नेताओं के मुखौटों की बिक्री ने अब मालदा के फुटपाथों पर कुछ व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. क्योंकि, विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मुखौटे बेचने की मांग लगातार बढ़ रही है.
पीएम मोदी की रैली
बंगाल में दूसरे चरण में पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना के 30 सीटों के लिए मतदान जारी है. वहीं आज तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जयनगर और उलबेड़िया आएंगे