पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारो के नाम का एलान कर दिया है. पहले चरण के 60 सीटों में से 57 सीटों पर भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिये हैं. इसके साथ ही बीजेपी अब पूरी तरह से चुनाव जीतने की तैयारी में जुट गयी है. बंगाल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बंगाल में बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियां आयोजित की जाएगी. अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में 20 रैलियां करेंगे.
इन बीस रैलियों के माध्यम से प्रधानमंत्री बंगाल के 100 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार करेंगे. बंगाल में बीजेपी के रैलियों का रेला की शुरुआत आज पीएम मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दिल्ली में कहा कि प्रधानमंत्री की यह रैली अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी.
इधर बंगाल में बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी पीएम की रैली को अभूतपूर्व बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. कैलाश विजयवर्गीय ने खुद घूम-घूम कर लोगों को रैली में आने का निमंत्रण पत्र दिया. वो ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर भी गये और वहां पर लोगों को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया.
बीजेपी का दावा है कि इस रैली में पश्चिम बंगाल के कोने कोने से 10 लाख लोग ब्रिगेड मैदान में पीएम मोदी को सुनने के लिए आयेंगे. रैली में सुरक्षा के लिए तीन हजार सुरक्षाकर्मियों लगाया गया है. सभा में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने के लिए डेढ़ हजार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. रैली में पुलिस ड्रेस और सादे पोशाक में तैनात रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के दूसरे स्टार प्रचारक भी पश्चिम बंगाल में लगभग 50 रैलियां करेंगे. इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा जैसे बड़े नेताओं की रैलियां शामिल हैं. आज की रैली में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हो सकते हैं. साथ ही कयास लगाये जा रहे हैं कि इस रैली में वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
Also Read: विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों के नामों का एलान, 13 सीटों के लिए जारी की सूची
Posted By: Pawan Singh