पश्चिम बंगाल में 45 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया है. राज्य के पांचवें चरण में करीब 78.36% मतदान हुआ है. मतदान के दौरान कई इलाकों समय छिटपुट हिंसा की खबरें आई. वहीं जलपाईगुड़ी के एक बूथ पर मिमी चक्रवर्ती के साथ सेल्फी लेने वाले चुनाव अधिकारी को इलेक्शन कमीशन ने सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग जलपाईगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के पांडापाड़ा जूनियर बेसिक स्कूल के बूथ 17/155 के चुनाव अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल चुनाव अधिकारी का एक फोटो टीएमसी सांसद के साथ तेजी से वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर सांसद के वोट डालने के बाद की है.
सेल्फी की रिक्वेस्ट– बताया जा रहा है कि जब सांसद मिमी चक्रवर्ती बूथ पर वोट देने पहुंची तो इस दौरान चुनाव अधिकारी ने उनके साथ सेल्फी लेने की गुहार लगाई. मिमी के साथ उक्त अधिकारी की सेल्फी जल्द ही वायरल होने लगा, जिसपर आयोग ने तुरंत कार्रवाई की.
बताते चलें कि चुनाव के पांचवें चरण में 6 जिलों की 45 सीटों पर वोटिंग को लेकर उत्साह रहा. मतदान के दौरान आम से लेकर खास लोगों ने वोट डाला. टॉलीवुड एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने हुए जलपाईगुड़ी में मतदान किया.
टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती जलपाईगुड़ी सदर विधानसभा क्षेत्र की वोटर हैं. उन्होंने शनिवार को दोपहर करीब एक बजे जलपाईगुड़ी के पंडापाड़ा जूनियर बेसिक स्कूल के 17/155 नंबर बूथ में अपना वोट डाला. वोट देने के बाद उन्होंने कहा ‘जलपाईगुड़ी सदर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है.’ मतदान के बाद वो कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची.
Posted By: Avinish Kumar Mishra