पश्चिम मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला में भाजपा नेता शुभेंदु की सभा में एक ऐसी घटना घटी, जो चर्चा का विषय बन गयी. मंच पर ही तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेता ने कान पकड़कर उठक-बैठक की. साथ ही कहा कि इतने दिनों तक तृणमूल में रहने का जो पाप किया था, अब उसका प्रायश्चित कर रहे हैं.
दरअसल, बुधवार को खड़गपुर 2 नंबर ब्लॅाक के पिंगला विधानसभा इलाका में शुभेंदु अधिकारी की जनसभा थी. जनसभा में खड़गपुर 2 नंबर ब्लॅाक के तृणमूल सचिव सुशांत पाल ने तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. सार्वजनिक रूप से मंच पर ही उन्होंने कान पकड़कर उठक – बैठक भी की. कहा कि तृणमूल में रहकर उन्होंने बहुत बड़ी भूल की थी. इसलिए प्रायश्चित के तौर पर वे कान पकड़कर उठक- बैठक कर रहे हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक बीजेपी और टीएमसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
दूसरी तरफ, शुभेंदु को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के समर्थन में कई जगहों पर पोस्टर लगाये जा रहे हैं. पुरुलिया के बाद अब बांकुड़ा में भी शुभेंदु अधिकारी को मुख्यमंत्री पद दिये जाने के समर्थन में पोस्टर लगाये गये हैं. दरअसल, अब बांकुड़ा जिले के इंदपुर, शिमलापाल, पत्रशायर सहित कई इलाकों में शुभेंदु के समर्थन में पोस्टर लगाये थे, लेकिन बाद में बीजेपी की तरफ से सभी पोस्टर हटा दिये गये. दरअसल, विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया है.
यही वजह है कि नेताओं के समर्थक अपने – अपने पसंदीदा नेता को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करने लगे हैं. बीजेपी का कहना है कि पार्टी में दरार पैदा करने के लिए तृणमूल ही इस तरह के पोस्टर लगवा रही है. तृणमूल ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि यह भाजपा में शामिल नये लोगों की आपसी तकरार का नतीजा है.
Posted by : Babita Mali