20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021: तीसरे चरण के चुनाव से पहले हुगली में हिंसा, गोघाट में BJP समर्थक महिला की हत्या, TMC पर आरोप

Bengal Chunav 2021 Violence in Hooghly before third phase election murder of woman supporter of BJP: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिंसा चरम पर है. गोघाट के एक महिला फिर इस हिंसा की भेंट चढ़ गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोघाट के किशनगंज इलाके में सोमवार की देर रात दस बजे के बाद भाजपा समर्थक माधवी आदक नामक एक महिला की हत्या कर दी गई. गोघाट के बीजेपी उम्मीदवार विश्वनाथ कारक ने यह आरोप लगाया है.

हुगली (मुरली चौधरी) : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिंसा चरम पर है. गोघाट के एक महिला फिर इस हिंसा की भेंट चढ़ गयी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोघाट के किशनगंज इलाके में सोमवार की देर रात दस बजे के बाद भाजपा समर्थक माधवी आदक नामक एक महिला की हत्या कर दी गई. गोघाट के बीजेपी उम्मीदवार विश्वनाथ कारक ने यह आरोप लगाया है.

मृत महिला का नाम माधवी बताया जा रहा है. महिला का बेटा और महिला दोनों बीजेपी समर्थक बताये गये हैं. गोघाट के भाजपा उम्मीदवार ने बताया कि माधवी के बेटे को लोग मारने पहुंचे थे. जिस वक्त लोग माधवी के बेटे तक मार तब वहां पर माधवी भी अपने बेटे को बचाने के लिए पहुंच गयी. तब उन लोगों ने माधवी पर उन्हें बंदूक की बट से उन पर हमला किया गया. यहां तक कि उनके पेट और छाती पर लात से मारा गया.

इसके कारण माधवी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी और करीब रात एक बजे दर्द से माधवी की जान चली गई. घटना की खबर पाकर बीजेपी उम्मीदवार वहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के लोग इस घटना के लिए जिम्मेवार हैं. गोघाट के विधायक तथा तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : दक्षिण 24 परगना में वोटिंग के बीच इस बूथ पर बीजेपी एजेंट की पिटाई, TMC पर लगा आरोप

जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इस तरह के आरोपों को खारिज करते हुए घटना में हाथ होने से अस्वीकार किया है. बता दें कि तीसरे चरण का चानाव शुरू होने से पहले पहले इस घटना पूरे विधानसभा क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल चुकी है. तनाव के मद्देनजर पुलिस पिकेट बैठा दी गई है और रैफ के जवान टहल लगा रहे हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरामबाग सबडिवीजन हॉस्पिटल में भेज दिया है. आरोप है कि हमलावर 10 मोटरसाइकिल पर आए थे.

Posted BY: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें