19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bengal Chunav 2021 Update: बंगाल आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात

TMC manifesto BJP Live candidate List |Assembly election 2021 update : बंगाल आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि पूरे पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की उम्मीद जगी है. बंगाल की जनता कह रही है कि इस बार भाजपा के सुशासन को ही चुनेगी. मोदी 18 मार्च (गुरुवार) को पुरुलिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले, ममता बनर्जी ने मां-माटी-मानुष के नाम के साथ तृणमूल कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘दीदीर 10 ओंगीकार’ जारी किया. इसके पूर्व, ममता बनर्जी का नंदीग्राम दौरा रद्द कर दिया गया है. उन्हें 19-20 मार्च को अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिए जाना था. बंगाल चुनाव की सभी खबरों बने रहें www.prabhatkhabar.com पर.

लाइव अपडेट

बंगाल आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात

बंगाल आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि पूरे पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की उम्मीद जगी है. बंगाल की जनता कह रही है कि इस बार भाजपा के सुशासन को ही चुनेगी. मोदी 18 मार्च (गुरुवार) को पुरुलिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

टाटा तृणमूल...

भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में नया पैरोडी लांच किया है. इसमें तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को झूठ बोलने वाली पीशी (बुआ) करार दिया गया है और कहा गया है कि इस बार बंगाल में गेरुआ कमल का फूल खिलेगा. गीत के बोल हैं- मिथ्येवादी पीसी गो टाटा तृणमूल, बांग्लाय एबार फूटबे गेरुआ पद्म फूल. बड़ो लोकेर बेटी लो... लंबा-लंबा चूल... तोमार माथाय बेंधे देबो लाल गेंदा फूल की धुन पर बनी इस पैरोडी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

बंगाल में पत्नी के चुनाव लड़ने पर  IPS ऑफिसर का ट्रांसफर

‍Bengal Chunav 2021 Update: बंगाल आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात
‍bengal chunav 2021 update: बंगाल आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात 1

बंगाल में पत्नी के चुनाव लड़ने की वजह से आइपीएस ऑफिसर का तबादला कर दिया गया. हावड़ा के ग्रामीण एसपी सौम्या राय को गैर-निर्वाचन कार्य में लगा दिया गया है, क्योंकि उनकी पत्नी लवली मित्रा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं. लवली को ममता बनर्जी की पार्टी ने सोनारपुर दक्षिण से अपना उम्मीदवार बनाया है. जब तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक लवली के पति सौम्या को मुख्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. उनकी जगह श्रीहरि पांडेय को हावड़ा का नया ग्रामीम एसपी नियुक्त किया गया है.

केंद्रीय योजनाओं का नाम बदला

भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी ने जितनी परियोजनाओं की बात अपने घोषणा पत्र में कही है, वे सारी केंद्रीय परियोजनाएं हैं. तृणमूल कांग्रेस की सरकार केंद्र की योजनाओं के नाम बदलकर उसे राज्य की योजना बता रही है.

हर साल TET की परीक्षा नहीं ले पायीं

भाजपा ने कहा कि बंगाल की ममता बनर्जी सरकार हर साल टीईटी की परीक्षा तक लेने में नाकाम रही.

कितने लोगों को रोजगार मिला, उसका हिसाब दे सरकार

भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी ने काफी उपलब्धियां गिना दीं. लेकिन, आज तक वह यह नहीं बता पायीं कि किस क्षेत्र में कितने लोगों को रोजगार मिला. वह सिर्फ घोषणाएं ही करती हैं.

सरकार की औद्योगिक नीति नहीं

भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के पास कोई औद्योगिक नीति नहीं है.

ममता के घोषणा पत्र को भाजपा ने बताया ढकोसला

ममता बनर्जी के घोषणा पत्र को भाजपा ने बताया ढकोसला. कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने 10 साल में बंगाल को पीछे धकेला.

2021 का चुनाव है स्माइली- ममता बनर्जी

27 मार्च को जंगलमहल से खेला शुरू होगा

10 लाख एसएचजी तैयार करेंगी ममता बनर्जी की सरकार

10 लाख सेल्फ हेल्फ ग्रुप तैयार करेंगे. सरकार 25 हजार करोड़ रुपये देगी महिलाओं को अपने पैर पर खड़ा करने के लिए

हाई लोडेड वायरस राजनीतिक पार्टी है भाजपा

हाई लोडेड वायरस राजनीतिक पार्टी है भाजपा सारे गंदे खेल खेल रही है, हम उस गंदा खेल में शामिल नहीं होंगे

12वीं के छात्रों को टैब के लिए 10 हजार रुपये की योजना चलती रहेगी

छात्र, युवा, महिला की उन्नति के लिए और काम करेंगे

पहाड़ पर शांति के लिए

पहाड़ पर शांति के लिए विशेष योजना की शुरुआत करेंगे.

आदिवासियों के लिए 25 लाख मकान बनायेंगे

जंगलमहल सुंदरी शिल्प नगरी

जंगलमहल सुंदरी शिल्प नगरी से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा

एमएसएमई और अन्य उद्योग शुरू करने की घोषणा

किसानों को 10 हजार रुपये देंगे

किसानों को पहले 5 हजार रुपये मिलते थे, अभी 6 हजार रुपये मिलते हैं. अब प्रति एकड़ 10 हजार रुपये मिलेंगे.

खाद्यश्री, स्वास्थ्य साथी, कन्याश्री व अन्य योजनाएं आगे भी चलती रहेंगी

छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

छात्रों को स्वावलंबी बनाने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड शुरू करेंगे. 10 हजार रुपये का क्रेडिट मिलेगा 4 फीसदी की दर पर. सरकार उनका गारंटर बनेगी.

सामान्य वर्ग के लोगों को प्रति माह 500, ओबीसी-एससी-एसटी को 1000 रुपये

एससी, एसटी, ओबीसी की विधवा, दिव्यांगों को मिलने वाली मदद में विस्तार करेंगे. इनकी न्यूनतम मासिक आय सुनिश्चित की जायेगी. 1.6 करोड़ लोगों को प्रति माह 500 रुपये, एससी-एसटी-ओबीसी को 1000 रुपये देंगे.

घर-घर राशन पहुंचायेंगे

दुआरे सरकार पर नयी घोषणा

दुआरे सरकार का विस्तार होगा.

युवा विधवा एवं दिव्यांगों को आर्थिक सहायता

लाखों युवा विधवा एवं दिव्यांगों को आर्थिक सहायता देंगे. 18 साल की विधवाओं को प्रति माह 1000 रुपये विधवा भत्ता देंगे.

कोरोना की वजह से काम पिछड़ गया

कोरोना के कारण कई उद्योग-धंधे बंद रहे. जब पूरे देश की कमाई घट गयी, हमने कमाई बढ़ायी. जब मैंने सत्ता संभाली थी, तब 25 हजार करोड़ रुपये सरकार की कमाई थी. आज 75 हजार करोड़ रुपये है.

मेट्रो और रेलवे की सारी परियोजनाएं मैंने दी 

रेल मंत्री के रूप में मैंने तमाम रेल परियोजनाओं की शुरुआत करायी. बंगाल में जो मेट्रो और रेलवे की परियोजनाएं देख रहे हैं, सब मेरी देन है.

भाजपा को वोट न दें

संप्रीति, जतो मत-ततो पथ. हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. बंगाल में कभी भागमभाग की स्थिति नहीं आयी. आगे भी नहीं आयेगी. जो लोग भाजपा के खिलाफ हैं, हम उनका धन्यवाद करते हैं. लोगों से अपील की कि भाजपा को वोट देकर अपने बहुमूल्य वोट को बर्बाद न करें.

प्रवासी श्रमिकों की मदद की

प्रवासी श्रमिक जब अपने घर लौटे, तब उनके पास रोजगार नहीं था. खाने की व्यवस्था नहीं थी. हमने उनके लिए सब कुछ किया. भोजन दिया. काम दिया.

सबसे ज्यादा नौकरी बंगाल ने दी

कोरोना काल में जब देश में 40 फीसदी लोग बेरोजगार हो गये, तब बंगाल में बेरोजगारी की दर कम हुई. लोगों की आय बढ़ी है. लोगों को रोजगार दिया है. 100 दिन में एक करोड़ से अधिक कार्यदिवस का सृजन किया.

विश्वस्तरीय सेवा दी

ममता ने कहा कि बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने जो कार्यक्रम शुरू किये, वह विश्व में सबसे बढ़िया रहा.

जो वादे किये उससे 110 फीसदी अधिक काम किया - ममता

ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव 2021 का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दिनों जो वादा किया था, उससे 110 फीसदी अधिक काम किया.

मां-माटी-मानुष के नाम पर ममता बनर्जी ने जारी किया घोषणा पत्र

भाजपा का व्हीलचेयर ट्रिब्यूट मार्च

बंगाल में राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए अपने 130 से अधिक कार्यकर्ताओं की याद में भारतीय जनता पार्टी ने व्हीलचेयर ट्रिब्यूट मार्च निकालने का फैसला किया है. वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव से अब तक मारे गये पार्टी कार्यकर्ताओं की शहादत को नमन करने के लिए आज दोपहर 3 बजे एक्साइड क्रॉसिंग से हाजरा मोड़ तक व्हीलचेयर ट्रिब्यूट मार्च निकाला जायेगा.

प्रचार के लिए मैदान में उतरे टॉलीवुड के सितारे

तृणमूल कांग्रेस के टॉलीवुड के सितारे प्रचार के लिए मैदान में उतर गये हैं. बांग्ला फिल्मों के स्टार देव आज चंद्रकोना में जनसभा करेंगे, तो शताब्दी राय सोनामूखी में टीएमसी उम्मीदवारों के पक्ष में सभा करेंगी. दोनों सांसद हैं.

स्मृति ईरानी का बंगाल दौरा रद्द

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बंगाल दौरा रद्द हो गया है. बुधवार को उन्हें जंगलमहल के सालतोड़ा, चंडीपुर और पिंगला में जनसभाओं को संबोधित करना था. बताय जा रहा है कि लोकसभा में भाजपा के सभी सांसदों को उपस्थिति रहने का व्हिप जारी किया गया है, जिसकी वजह से उनका दौरा रद्द हुआ है.

अब्बास सिद्दीकी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल का हमला

उत्तर 24 परगना के अशोकनगर में फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) के कार्यकर्ताओं पर तृममूल समर्थकों ने हमला कर दिया. मंगलवार की रात गुमा बामुनिया में यह घटना हुई. आइएसएफ का आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने उसके कार्यकर्ताों पर हमला किया. इसके विरोध में काफी देर तक अशोकनगर थाना का घेराव किया गया. रात में 3 तृणमूल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद आइएसएफ कार्यकर्ता शांत हुए.

ममता बनर्जी का नंदीग्राम दौरा रद्द

ममता बनर्जी का नंदीग्राम दौरा रद्द कर दिया गया है. उन्हें 19-20 मार्च को अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिए जाना था. अब बताया जा रहा है कि प्रचार के अंतिम चरण में वह पूर्वी मेदिनीपुर के नंदीग्राम जायेंगी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारी भरकम गोल्ड चेन पहनकर क्यों उतरता है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, जानिए इसके पीछे का विनिंग चैलेंज

बच्चू हांसदा फिर तृणमूल कांग्रेस में लौटने की तैयारी में

एक सप्ताह पहले भाजपा में शामिल हुए ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री रहे बाच्चू हांसदा फिर तृणमूल कांग्रेस में लौटने की तैयारी कर रहे हैं.

कांग्रेस सांसद के बयान को माकपा ने नहीं दिया महत्व

वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही कांग्रेस के एक सांसद के बयान को माकपा ने महत्व नहीं दिया है. कांग्रेस सांसद अबु हसेम खान चौधरी ने कहा था कि चुनाव के बाद उनकी पार्टी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेगी. इस पर माकपा ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के नेताओं से बातचीत करके ही कोई फैसला लिया होगा. अबु हासेम के बयान का कोई खास मतलब नहीं है.

प्रथम चरण में अर्द्धसैनिक बलों की 705 टुकड़ियां

बंगाल चुनाव 2021 के प्रथम चरण के मतदान के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 705 टुकड़ियों को तैनात किया जायेगा. बूथ के 100 मीटर के दायरे में राज्य पुलिस के जवानों को कोई काम नहीं दिया जायेगा.

कलकत्ता के काकुड़गाछी से बम बरामद, एक गिरफ्तार

चुनाव से पहले कोलकाता से बंगाल से बम मिलने का सिलसिला शुरू है.आज कोलकाता के काकुड़गाछी से दस जिंदा बम एक बरामद किया गया है. मामला काकुड़गाछी के घोषबगान का है. जहां एक बैग में भरकर ले जा रहे शख्स के पास से पुलिस ने बम बरामद किया. साथ ही बम ले जा रहे वयक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

नयाग्राम में प्रचार अभियान में जुटे बीजेपी प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी के नयाग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार श्री बकुल मुर्मू चुनाव प्रचार में घर-घर जनसंपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोनार बांग्ला के सपने को पूरा करने और जमीनी स्तर पर कुशासन से बंगाल की रक्षा करने के लिए भाजपा उम्मीदवारों को साथ-साथ जीतें.

ममता को सता रहा है चुनाव में हारने का डर: गिरिराज सिंह

गृह मंत्री अमित शाह पर ममता बनर्जी के हमले को लेकर गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी चुनाव हारने के कारण निराश हैं. जीतने के प्रयास में, वह गृह मंत्री पर आरोप लगा रही है. क्या वह भूल गई है जब भाजपा के कई कार्यकर्ता मारे गए थे? वह रोजाना गुंडागर्दी में लिप्त रहती है. अगर चुनाव आयोग नहीं तो हम किसके पास जाते ?.

आद्रा में रोड शो करेंगे अर्जुन मुंडा

बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आज आद्रा में रोड शो करेंगे. अर्जुल मुंडा की सम्मान यात्रा में कल हमला हुआ था. जिस बस पर वो जा रहे थे उस बस में तोड़फोड़ की गयी थी. तोड़फोड़ का आरोप बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया था.

आज शाम जारी हो सकता है टीएमसी का चुनावी घोषणा पत्र

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए टीएमसी आज शाम अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर सकती है. पिछड़ी जातियों को लुभाने के लिए मनमोहक वायदे किये जा सकते हैं. खासकर ओबीसी जाति के वोटर्स के पर खासा ध्यान रहेगा. कुल मिलाकर कहा जाये तो इस बार ममता जाति कार्ड खेल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें