9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थर्ड फेज में जमकर हिंसा, कहीं कैंडिडेट को पीटा तो कहीं तोड़फोड़, कई पदाधिकारियों पर EC की कार्रवाई

Bengal Chunav Latest Update: बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को संपन्न हो गई है. तीसरे चरण में तीन जिलों की 31 सीटों पर वोटिंग हुई. तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान जैसे-जैसे मतदान आगे बढ़ा हिंसा की घटनाएं भी सामने आती गईं. आरामबाग की टीएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल खान ने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया तो दुबराजपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान कई जगहों पर केंद्रीय बलों को बलप्रयोग भी करना पड़ा.

Bengal Chunav Latest Update: बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को संपन्न हो गई. तीसरे चरण में तीन जिलों की 31 सीटों पर वोटिंग हुई. तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान जैसे-जैसे मतदान आगे बढ़ा हिंसा की घटनाएं भी सामने आती गईं. आरामबाग की टीएमसी कैंडिडेट सुजाता मंडल खान ने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया तो दुबराजपुर में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान कई जगहों पर केंद्रीय बलों को बलप्रयोग भी करना पड़ा.

Also Read: आरामबाग की TMC कैंडिडेट सुजाता मंडल खान पर हमला, BJP पर आरोप, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
कोलकाता के आठ निर्वाचन पदाधिकारी पर कार्रवाई

तीसरे चरण में चुनाव आयोग की कार्रवाई भी सामने आई. आयोग ने कोलकाता जिले के आठ निर्वाचन पदाघिकारी को हटा दिया. राजनीतिक दलों के कई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि हुगली के तारकेश्वर असेंबली क्षेत्र के एक बूथ से सुरक्षा बलों के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया. एक तरफ टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने दिखी तो दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने प्रशासन के बंगाल में सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया. टीएमसी ने केंद्रीय बलों पर पक्षपात का आरोप भी मढ़ा.

ईवीएम बरामदगी मामले में चुनाव आयोग का एक्शन

तृणमूल नेता के घर से ईवीएम और वीवीपैट मिलने पर भी खूब बयानबाजी हुई. इस मामले में भी आयोग ने संबंधित चुनाव पदाधिकारियों पर कार्रवाई की. इस मामले को लेकर बीजेपी, टीएमसी और कांग्रेस ने खूब आरोप लगाए. इन सबके बीच हुगली के हरिपाल विधानसभा में कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आईं. हुगली में टीएमसी उम्मीदवार नजबुल करीम की पिटाई की घटना भी सामने आई. जबकि, डायमंड हार्बर में कई मतदाताओं ने वोट देने से रोकने का आरोप टीएमसी समर्थकों पर लगाया.

Also Read: बंगाल चुनाव… तीसरा चरण… वोटर्स में उत्साह और EYE Catching तसवीरें
पीएम मोदी और ममता बनर्जी का दिखा चुनाव प्रचार

हावड़ा के जगतबल्लभपुर में मतदान के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं. सतसा में टीएमसी ने आईएसएफ पर बमबाजी का आरोप लगाया तो सिलीगुड़ी में दुकान से जिंदा बम मिला. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि बंगाल चुनाव का तीसरा चरण हिंसा से भरा रहा. वहीं, बाकी बचे पांच फेज के लिए चुनाव प्रचार में पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार मनोज तिवारी, स्मृति ईरानी समेत अन्य ने भी कई इलाकों में चुनाव प्रचार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें