कोलकाता : कोयला तस्करी मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे आये दिन नये खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच कर रही सीबीआइ के अधिकारियों ने हाल ही में अमित अग्रवाल नामक एक व्यवसायी के कोलकाता, आसनसोल और दुर्गापुर में पांच ठिकानों पर छापेमारी की थी. सूत्र बताते हैं कि छापामारी में दफ्तर से पांच कम्प्यूटर और कुछ अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण जब्त किये गये थे.
जांच में पता चला कि कोयला तस्करी से मिलने वाले रुपये का एक हिस्सा झारखंड में सक्रिय माओवादियों को अमित भेजता था. यही नहीं, इलाके में तस्करी के कार्य में रुकावट न डालने के लिए वह दुर्गापुर व आसनसोल जैसे इलाके में सक्रिय आपराधिक तत्वों को भी तस्करी के रुपये भेजता था. इससे जुड़ी और जानकारियां जांच एजेंसी के अधिकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.
जांच में पता चला है कि 2018 में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने भी अमित के दफ्तर में छापेमारी की थी. झारखंड से गिरफ्तार माओवादियों से एनआइए की पूछताछ में अमित का नाम आया था. इधर, सीबीआइ अधिकारियों का कहना है कि अमित को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. उससे सबूत के साथ पूछताछ की जायेगी.
Posted by- Aditi Singh