19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठे चरण में 28 प्रतिशत प्रत्याशी दागी चरित्र के, दर्ज हैं आपराधिक व गंभीर आपराधिक मामले

Bengal Election 2021, ADR Report: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और द वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच ने इन उम्मीदवारों के हलफनामा का अध्ययन करने के बाद जो रिपोर्ट दी है, उसमें यह खुलासा हुआ है. एडीआर ने बताया है कि छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 28 प्रतिशत दागी उम्मीदवारों के अलावा 66 करोड़पति (22 प्रतिशत) उम्मीदवार हैं.

कोलकाता : छठे चरण के चुनाव में 306 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 28 फीसदी यानी 87 पर दाग लगे हैं. इन सभी पर आपराधिक एवं गंभीर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. कई लोगों पर हत्या और हत्या की कोशिश के आरोप हैं, तो कुछ लोगों पर महिला के खिलाफ अपराध तक के केस चल रहे हैं.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और द वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच ने इन उम्मीदवारों के हलफनामा का अध्ययन करने के बाद जो रिपोर्ट दी है, उसमें यह खुलासा हुआ है. एडीआर ने बताया है कि छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 28 प्रतिशत दागी उम्मीदवारों के अलावा 66 करोड़पति (22 प्रतिशत) उम्मीदवार हैं.

इस चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 94.83 लाख रुपये है. एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, 306 उम्मीदवारों में से 87 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 71 के खिलाफ गंभीर आपराधिक केस चल रहे हैं.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021 का पांचवां चरण: 45 में से 21 सीटें आरक्षित, जानें, एससी-एसटी के लिए रिजर्व कितनी सीटों पर किस पार्टी का कब्जा

इन उम्मीदवारों के खिलाफ पांच साल या उससे अधिक सजा वाले अपराध, गैर जमानती अपराध, चुनाव से संबंधित अपराध, सरकारी खजाना को नुकसान पहुंचाने संबंधित अपराध, हत्या, हमला, अपहरण, बलात्कार से संबंधित केस दर्ज हैं.

छठे चरण के चुनाव पर एडीआर की रिपोर्ट

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, आपराधिक मामले में माकपा के 23 में से 14 (61 प्रतिशत), भाजपा के 43 में से 25 (58 प्रतिशत), तृणमूल के 43 में से 24 (56 प्रतिशत), कांग्रेस के 12 में से पांच (42 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि गंभीर आपराधिक मामले में माकपा के 23 में से 12 (52 प्रतिशत), भाजपा के 43 में से 20 (47 प्रतिशत), तृणमूल के 43 में से 20 (47 प्रतिशत) और कांग्रेस के 12 में से चार (33 प्रतिशत) उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Also Read: कर्ज में डूबे हैं पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे 318 में से 114 उम्मीदवार, निर्दलीय पर 12 करोड़ रुपये की देनदारी
दुष्कर्म का आरोपी भी लड़ रहा चुनाव

आपराधिक केस का सामना कर रहे उम्मीदवारों में 19 के खिलाफ महिला पर अत्याचार के मामले भी दर्ज हैं. 19 में से एक उम्मीदवार ने कहा है कि उसके ऊपर दुष्कर्म का केस भी चल रहा है. हत्या से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों की संख्या पांच है.

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को छठे चरण में उत्तर 24 परगना की 17, नदिया की 9, पूर्वी बर्दवान की 8 और उत्तर दिनाजपुर की सभी 9 सीटों पर वोटिंग होगी. बंगाल की सभी 294 सीटों की एक साथ 2 मई को मतगणना करायी जायेगी.

Also Read: Bengal Election 2021, ADR Report: भाजपा ने पांचवें चरण की सभी 45 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, पढ़ें, अन्य कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे अन्य दल

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. चार चरणों (27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल और 10 अप्रैल) के मतदान संपन्न हो चुके हैं.

शेष 4 चरणों की वोटिंग 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगी. सभी सीटों पर मतगणना 2 मई को एक साथ करायी जायेगी. वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में बंगाल में कुल 87.85 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि वर्ष 2016 में 83.02 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें