21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनाव 2021: 45 सीट पर चुनाव लड़ रहे 50 बुजुर्ग उम्मीदवार, 38 महिलाएं भी हैं मैदान में

Bengal Election 2021, ADR Report: पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में 50 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो बुजुर्ग की श्रेणी में आते हैं. इनकी उम्र 61 साल से 80 साल के बीच है. द वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आयी है. यह रिपोर्ट उम्मीदवारों की ओर से चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे के आधार पर तैयार की गयी है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में 50 ऐसे उम्मीदवार हैं, जो बुजुर्ग की श्रेणी में आते हैं. इनकी उम्र 61 साल से 80 साल के बीच है. द वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आयी है. यह रिपोर्ट उम्मीदवारों की ओर से चुनाव आयोग को दिये गये हलफनामे के आधार पर तैयार की गयी है.

एडीआर इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे ज्यादा 156 उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 41 से 60 साल के बीच बतायी है. यानी पांचवें चरण में जो 318 लोग चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें से 49 फीसदी की उम्र 60 साल से कम है. वहीं, 112 यानी 35 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 25 साल से 40 साल के बीच है. 16 फीसदी यानी 50 उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 61 साल से अधिक और 80 साल तक बतायी है.

एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि बंगाल चुनाव के पांचवें चरण में 38 महिलाएं भी अपना भाग्य आजमा रही हैं. यह संख्या एडीआर के विश्लेषण में शामिल 318 उम्मीदवारों का 12 फीसदी बनता है. दरअसल, इस चरण में कुल 319 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. इनमें से एक उम्मीदवार के नामांकन का विश्लेषण नहीं किया जा सका, क्योंकि वह अस्पष्ट था.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: पांचवें चरण में 79 प्रत्याशियों पर क्रिमिनल केस, 64 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले
सबसे ज्यादा 45 उम्मीदवार भाजपा ने उतारे

पांचवें चरण के लिए सबसे ज्यादा 45 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उतारे हैं. इसके बाद बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 42 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किये हैं. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने दार्जीलिंग की तीन सीटें बिमल गुरुंग की पार्टी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के लिए छोड़ रखी है.

पांचवें चरण में उत्तर 24 परगना की 16, दार्जीलिंग की 5, नदिया जिला की 8, पूर्वी मेदिनीपुर जिला की 8, जलपाईगुड़ी जिला की सभी 7 और कलिम्पोंग जिला की 1 सीट पर मतदान कराया जाना है. इस चरण में बसपा ने 32, सीपीआइ ने 1, सीपीएम ने 25, कांग्रेस ने 11, एनपीपी ने 1, फॉरवर्ड ब्लॉक ने 2 और आरएसपी ने 1 उम्मीदवार उतारा है.

पांचवें चरण के चुनाव में 83 निर्दलीय आजमा रहे भाग्य

इसके अलावा पंजीकृत गैर-मान्यताप्राप्त पार्टियों ने 76 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 83 निर्दलीय प्रत्याशी भी पांचवें चरण के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस तरह कुल 319 उम्मीदवार मैदान में हैं. पूर्वी बर्दवान में 44, उत्तर 24 परगना में 110, नदिया में 61, दार्जीलिंग में 40, जलपाईगुड़ी में 56 और कलिम्पोंग में 8 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं.

Also Read: Bengal Election News: पांचवे चरण के मतदान से पहले 13 लाख रुपयों के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें