कोलकाता : पश्चिम बंगाल में पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. छठे चरण में 22 अप्रैल को राज्य के चार जिलों (उत्तर 24 परगना, नदिया, उत्तरी दिनाजपुर और पूर्वी मेदिनीपुर) की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन 43 व विधानसभा सीटों में 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. उत्तरी दिनाजपुर की 9 में से 2, उत्तर 24 परगना की 17 में से 5 और पूर्वी बर्दवान की 8 में से 2 सीटें आरक्षित हैं.
उत्तर दिनाजपुर में कुल 9 विधानसभा सीट हैं. इन सभी सीटों पर 22 अप्रैल को मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनके नाम चोपरा, इस्लामपुर, गोआलपोखर, चाकुलिया, करनदिघी, हेमताबाद (एससी), कालियागंज (एससी), रायगंज और ईटाहार हैं. इनमें से हेमताबाद और कालियागंज विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
दोनों सीटें बांग्लादेश की सीमा से सटी हैं. बिहार के कटिहार की सीमा से लगती हेमताबदा सीट पर वर्ष 2016 में माकपा ने जीत दर्ज की थी. वहीं, कालियागंज (एससी) सीट पर कांग्रेस ने विजय का परचम लहराया था.
नदिया जिला में भी छठे चरण में वोटिंग होनी है. यहां कुल 17 सीटें हैं, जिनमें से 8 सीट पर पांचवें चरण में वोटिंग हो चुकी है. शेष 9 सीटों करीमपुर, तेहट्टा, पलाशीपाड़ा, कालीगंज, नक्काशीपाड़ा, चापड़ा, कृष्णनगर उत्तर, नवद्वीप और कृष्णनगर दक्षिण में वोटिंग बाकी है. इनमें से कोई भी सीट आरक्षित नहीं है.
उत्तर 24 परगना जिला की 33 में से 17 सीटों पर छठे चरण में वोटिंग होगी. इन 17 विधानसभा सीटों में से 5 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. एससी के लिए आरक्षित सीटें बागदा, बनगांव उत्तर, बनगांव दक्षिण, गायघाटा और स्वरूपनगर में से गायघाटा को छोड़कर सभी सीटें बांग्लादेश की सीमा से सटी हैं.
Also Read: Red Alert Constituency: दागी उम्मीदवार उतारने में भाजपा पर भारी तृणमूल कांग्रेस
बागदा (एससी) सीट पर पिछली बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, जबकि शेष चार आरक्षित सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने विजय पताका लहराया था. उत्तर 24 परगना की जिन 17 विधानसभा सीट पर छठे चरण में वोटिंग होनी है, उनमें बागदा (एससी), बनगांव उत्तर (एससी), बनगांव दक्षिण (एससी), गायघाटा (एससी), स्वरूपनगर (एससी), बादुरिया, हाबरा, अशोकनगर, आमडांगा, बीजपुर, नैहाटी, भाटपाड़ा, जगदल, नोआपाड़ा, बैरकपुर, खड़दह और दमदम उत्तर.
Also Read: उत्तर दिनाजपुर की नौ सीटों पर संयुक्त मोर्चा की नजर, BJP पर लोकसभा का रिजल्ट बरकरार रखने का दबाव
पूर्वी बर्दवान की कुल 16 विधानसभा सीटों में से 8 सीट पर छठे चरण में मतदान होगा. इस चरण में भातार, पूर्वस्थली दक्षिण, पूर्वस्थली उत्तर, कटवा, केतुग्राम, मंगलकोट, ऑसग्राम (एससी), गलसी (एससी) विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चरण में औसग्राम और गलसी दो ऐसी सीटें हैं, जो अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं.
Posted By : Mithilesh Jha