23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021: नंदीग्राम में ‍शुभेंदु की गाड़ी पर हमला, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप, शेख सूफियान पर बयान से विरोध

west bengal election 2021 Attack on bjp's nandigram candidate Suvendu Adhikari's vehicle : नंदीग्राम के आसादतल्ला में सभा से लौटने के दौरान नंदीग्राम सीट से बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला का आरोप सामने आया है. इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी के सामने विक्षोभ प्रदर्शन भी किया गया. इस घटना के पीछे टीएमसी कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार आसादतल्ला इलाके से सभा करने के बाद शुभेंदु अधिकारी निकल रहे थे, तभी भीड़ से उन पर अपशब्द कहे जा रहा था.

Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव की हॉटसीट नंदीग्राम में नेताओं पर हमले का घटनाएं थमने का नाम नहीं रही हैं. अब, आसादतल्ला में सभा से लौटते वक्त नंदीग्राम सीट से बीजेपी के कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमले की खबर सामने आई है. बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के सामने प्रदर्शन भी किया गया. घटना के पीछे टीएमसी कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है. आसादतल्ला इलाके से सभा करने के बाद शुभेंदु अधिकारी निकल रहे थे. वहीं, भीड़ ने उन पर अमर्यादित टिप्पणी की. रविवार को भी नंदीग्राम से लेफ्ट कैंडिडेट मीनाक्षी मुखर्जी ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया था.

Also Read: अधिकारी परिवार पर ममता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘वो भगवा पहनकर ना घर के रहे, ना ही घाट के’
गाड़ी के सामने विरोध प्रदर्शन के बाद हमला

बताया जाता है कि जब बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी अपनी गाड़ी के पास जाने लगे तब कुछ लोग सामने से आकर उनके सामने प्रदर्शन करने लगे. उन सभी के हाथों में टीएमसी का झंडा था. प्रदर्शन के बाद गाड़ी से शुभेंदु अधिकारी के सिक्युरिटी अधिकारी बाहर निकले और स्थिति को नियंत्रित करने लगे. दूसरी तरफ, मौके पर सेंट्रल फोर्स भी पहुंच गई. सेंट्रल फोर्स के आते ही शुभेंदु अधिकारी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गये. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया. शुभेंदु की गाड़ी पर हमले की खबर भी आई.

Also Read: Bengal Assembly Election: मिशन नंदीग्राम से पहले अमित शाह का ममता पर बड़ा हमला, Tweet – दीदी आपको बहुत भारी पड़ेगी हिंसा
शुभेंदु अधिकारी पर ममता के गंभीर आरोप 

दूसरे फेज में नंदीग्राम के अलावा 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. हाॅटसीट नंदीग्राम में सोमवार को एक के बाद एक सीएम ममता बनर्जी की तीन चुनावी रैली थी. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने शिशिर और शुभेंदु अधिकारी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि साल 2007 में लेफ्ट के गुंडों ने पुलिस ड्रेस में गोली चलाया था. इस बार शुभेंदु अधिकारी पुलिस की ड्रेस खरीदवा रहे हैं ताकि वर्दी की आड़ में हमला कराया जा सके. वो लोगों को बीजेपी को वोट देने के लिए डरायेंगे.

शेख सूफियान पर बयान देना पड़ा भारी

दूसरी तरफ चुनाव प्रचार में उतरे शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी पर तंज कसा. उन्हाेंने कहा जीतने के बाद ममता बनर्जी वापस चली जाएंगी. नंदीग्राम की जनता को शेख सूफियान के घर जाकर आत्मसमर्पण करना पड़ेगा. आरोप है इसी बयान के बाद शुभेंदु अधिकारी पर हमला किया गया. बड़ी बात यह है कि इससे पहले भी शुभेंदु अधिकारी को टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था. पहले फेज की वोटिंग के दिन शु‍भेंदु के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला किया गया था.

Also Read: Bengal Chunav 2021: 85 वर्षीय महिला की मौत पर भड़कीं लाॅकेट चटर्जी, कहा – दो मई को महिलाएं देगी दीदी को जवाब

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें