Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने धुंआधार रैलियां की. पुरुलिया जिले की बाघमुंडी विधानसभा सीट के आजसू प्रत्याशी आशुतोष महतो के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों को बीजेपी सरकार बनने पर होने वाले विकास के कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान अमित शाह ने जिक्र किया कि पश्चिम बंगाल की किस्मत बदलने के लिए बीजेपी का साथ देना होगा. बीजेपी के पास जंगल महल के इलाके के विकास के लिए रोडमैप है और ममता दीदी के पास कटमनी.
Also Read: TMC ने कटमनी के चक्कर में ऑटोमोबाइल कंपनियों को भगा दिया, अमित शाह का गंभीर आरोप, लेफ्ट पार्टियों पर भी साधा निशाना
बाघमुंडी में अमित शाह ने ममता बनर्जी की आर्थिक नीति पर सवाल किया. कहा पश्चिम बंगाल के विकास के लिए ममता सरकार के पास कोई ब्लूप्रिंट नहीं है. एक वक्त था दुनियाभर में पुरुलिया का सिल्क प्रसिद्ध था. लेफ्ट पार्टियों की सरकार ने सिल्क इंडस्ट्रीज को बंद करा दिया. दीदी तो उनसे भी आगे निकलीं. उन्होंने बंगाल की धरती से सिल्क इंडस्ट्रीज से जुड़ी कंपनियों को ही भगा दिया है. अमित शाह ने तंज कसा कि लेफ्ट और ममता दीदी बंगाल और पुरुलिया के युवाओं को नौकरी नहीं दे सकती हैं.
अमित शाह ने एलान किया बीजेपी के घोषणापत्र में पुरुलिया का नया सवेरा है. पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल की जनता के लिए 115 स्कीम लेकर आए हैं तो ममता दीदी के पास 115 स्कैम है. उन्होंने अपील किया कि स्कीम की सरकार के लिए मोदी जी को वोट दीजिए और स्कैम चाहिए तो ममता दीदी के साथ जाइए. 2 मई को रिजल्ट के साथ दीदी को झटका लगेगा. बंगाल के मतदाता 2 मई को बदलाव के गवाह बनेंगे. 2 मई को दीदी को हटा दीजिए, 3 मई से हर व्यक्ति को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
Also Read: नंदीग्राम के लोग वोट देना चाहते हैं, ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी को टक्कर देने पहुंचीं CPM की मीनाक्षी मुखर्जी का Exclusive इंटरव्यू
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाघमुंडी के चुनावी जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आप डेंगू के मच्छर से बचना चाहते हैं? अगर हां तो बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाएं. पुरुलिया से डेंगू के मच्छर के प्रकोप के खात्मे के लिए बीजेपी की सरकार जरूरी है. ममता दीदी को हटा दीजिएगा तो आपको डेंगू का मच्छर कभी भी तंग नहीं करेगा. जंगल महल के इलाके के विकास के लिए हमारे पास खास रोडमैप है. यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए बीजेपी की सरकार में एम्स का निर्माण किया जाएगा. बीजेपी की सरकार में इलाज के लिए किसी को भी कोलकाता का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.