20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Chunav 2021: ममता ने शीतलकुची फायरिंग में शाह पर साधा निशाना, कहा- अमित शाह कर रहे हैं हिंदू- मुस्लिम की राजनीति

west bengal election 2021 cm mamata banerjee targeted union home minister amit Shah in Sheetlakuchi firing case : बंगाल में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी हैं. बाकी 4 चरणों की वोटिंग बाकी हैं. पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर सभी पार्टियों ने आज धुआंधार प्रचार किया. सोमवार को ममता बनर्जी की 4 चुनावी जनसभाएं थी. ममता बनर्जी ने चुनावी सभा से पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर शीतलकुची की घटना को लेकर एक के बाद एक निशाना साधा हैं. बता दें कि शनिवार को चौथे चरण में कूचबिहार के शीतलकुची में सेंट्रल फोर्स की गोली से 4 लोगों की मौत हो गयी थी.

Bengal Chunav 2021: बंगाल में चार चरणों की वोटिंग हो चुकी हैं. बाकी 4 चरणों की वोटिंग बाकी हैं. पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर सभी पार्टियों ने आज धुआंधार प्रचार किया. सोमवार को ममता बनर्जी की 4 चुनावी जनसभाएं थी. ममता बनर्जी ने चुनावी सभा से पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर शीतलकुची की घटना को लेकर एक के बाद एक निशाना साधा हैं. बता दें कि शनिवार को चौथे चरण में कूचबिहार के शीतलकुची में सेंट्रल फोर्स की गोली से 4 लोगों की मौत हो गयी थी.

रानाघाट में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कूचबिहार के शीतलकुची में फायरिंग को लेकर अमित शाह को घेरा. ममता बनर्जी ने कहा, अमित शाह हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी का घटना को लेकर क्लीनचीट दिये जाने पर भी ममता बनर्जी ने निशाना साधा. ममता बनर्जी ने कहा, शीतलकुची की घटना प्रीप्लान थी. इस घटना को एसपी के साथ मिलकर अमित शाह के इशारे पर अंजाम दिया गया. इस घटना के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को भी पता था.

Also Read: Bengal Election 2021: लॉर्ड कर्जन ने दिलाई वैश्विक पहचान, अब मिहिदाना पर PM Modi और ममता में राजनीतिक जंग

ममता बनर्जी ने कहा, मैं इस घटना के तह तक जाऊंगी. आखिर कैसे एक महिला को आगे कर बीजेपी ने इस घटना को अंजाम दिया था? मैं इस घटना की सच्चाई सामने लाऊंगी. मैंने गोली चलाने वालों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर ली हैं. मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी. ममता बनर्जी ने कहा, मुझे बीजेपी कार्यकर्ता की मौत का भी दु:ख है. वो राजवंशी समाज का था लेकिन बीजेपी उसकी अवहेलना कर रहा हैं. बता दें कि आनंद बर्मन फर्स्ट टाइम वोटर था, जिसकी मतदान केंद्र के बाहर लाइन में खड़े होने के दौरान गोली लगने से मौत हो गयी थी.

वहीं ममता बनर्जी ने इस रैली से यह भी कहा, बीजेपी अभी से अपनी जीत का दावा कर रही हैं. मगर, वो बंगाल की जनता को नहीं जानती हैं. जल्द ही उनका भ्रम टूट जायेगा. ममता बनर्जी ने शीतलकुची की घटना पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर भी हमला बोला. बता दें कि दिलीप घोष ने शीतलकुची की घटना का उदाहरण देकर टीएमसी समर्थकों को चेताया था.

Also Read: मैं अपना इस्तीफा जेब में लेकर चलता हूं, दीदी अपना इस्तीफा तैयार रखें, उत्तर बंगाल में CM ममता पर अमित शाह का पलटवार

दिलीप घोष ने कहा था, शीतलकुची में जो मरे हैं वो सभी दुष्ट थे. नोटी ब्वाॅय सुधर जाये वरना हर जगह शीतलकुची बन जायेगी. मसलन चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ शीतलकुची की तरह गोलीबारी की जायेगी. दिलीप घोष के बयान पर ममता बनर्जी ने नाम लिये बगैर रैली में कहा, मैं उस बयान की तीव्र निंदा करती हूं. ममता बनर्जी ने कहा, इस तरह का बयान देने वाली ऐसी पार्टी को बैन करना देना चाहिए.

ममता बनर्जी ने आज रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 4 की जगह 8 लोगों को गोली मारने का बयान देने वाली बीजेपी को राजनीति से बायकाॅट कर देना चाहिए. बीजेपी अध्यक्ष कैसे बोल सकते हैं कि गोली चला दो. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने लाॅकेट चटर्जी पर भी हमला बोला. ममता बनर्जी ने जनता से पूछा, आपने लाॅकेट का वीडियो देखा है? मैंने तो देखा हैं. बीजेपी की राजनीति का मतलब गोली चलाना हैं. ममता बनर्जी ने शीतलकुची की घटना दिखाकर बंगाल की जनता को टीएमसी को वोट देने की अपील की हैं.

Also Read: Bengal Election 2021: पूर्व बर्दवान में PM Modi ने किया जीत का दावा, कहा – चौथे चरण की वोटिंग के बाद BJP की सेंचुरी पूरी

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें