Bengal Chunav 2021: उत्तर बंगाल के दार्जीलिंग जिले के 5 विधानसभा सीटों पर 40 कैंडिडेट्स अपना भाग्य आजमाने उतरे हैं. इन विधानसभा सीटों में महिला वोटर्स की संख्या पुरुष वोटर्स की संख्या से ज्यादा हैं. यानी कहा जा रहा है 40 कैंडिडेट्स के भाग्य निर्धारण में आधी आबादी की भूमिका महत्वपूर्ण हैं. महिलाएं यानी साइलेंट वोटर्स किसी की भी सत्ता बदल सकती है. दार्जीलिंग जिले में 5 विधानसभा सीट दार्जीलिंग, कर्सियांग, माटीगारा- नक्सलबाड़ी, सिलीगुड़ी और फांसीदेवा में कुल मिलाकर 12 लाख 22 हजार 190 वोटर्स है जिनमें महिला वोटर्स की संख्या 612243 है.
इन 5 सीटों पर पुरुष वोटर्स की संख्या 609933 हैं. इन सीटों पर केवल 14 तृतीय लिंग वोटर्स हैं. वहीं इन 5 विधानसभा सीटों से 40 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में उतरे हैं. पश्चिम बंगाल इलेक्शन वाॅच और एसोसियेशन फाॅर डेमोक्रेटिक रिफाॅर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक इन 5 सीटों में से सिलीगुड़ी में सबसे ज्यादा 10 कैंडिडेट्स चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं दार्जीलिंग से 9, कर्सियांग से 8, माटीगारा-नक्सलबाड़ी से 6 और फांसीदेवा सीट से 7 कैंडिडेट्स मैदान में हैं.
Also Read: Bengal Election 2021: सिलीगुड़ी में ‘गुरु और शिष्य’ में दिलचस्प मुकाबला,लेफ्ट के गढ़ में BJP सेंधमारी में होगी सफल?
दार्जीलिंग जिले के दार्जीलिंग विधानसभा सीट पर 241607 वोटर्स है जिनमें महिला वोटर्स 122657, कर्सियांग विधानसभा सीट पर 233788 वोटर्स है जिनमें 119425 महिला वोटर्स, माटीगारा- नक्सलबाड़ी सीट पर 283451 वोटर्स है जिनमें 142073 महिला वोटर्स, सिलीगुड़ी सीट पर 224886 वोटर्स है जिनमें 110531 महिला वोटर्स हैं और फांसीदेवा सीट पर 238458 वोटर्स है जिनमें 117557 महिला वोटर्स हैं.
दार्जीलिंग जिले के दार्जीलिंग सीट से बीजेपी ने नीरज तमांग जिंबा, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने पेम्बा छिरिंग ओला और संयुक्त मोर्चा ने गौतमराज राय को चुनावी मैदान में उतारा हैं. कर्सियांग से बीजेपी ने विष्णु प्रसाद शर्मा, जीजेएम ने नोरबू लामा और संयुक्त मोर्चा ने उत्तम शर्मा को कैंडिडेट बनाया हैं. माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी से बीजेपी ने आनंद बर्मन, टीएमसी ने कैप्टन नलिनी रंजन रे और संयुक्त मोर्चा के कांग्रेस ने शंकर मालाकार को टिकट दिया हैं.
फांसीदेवा से बीजेपी ने दुर्गा मुर्मू, टीएमसी ने छोटन किस्कू और संयुक्त मोर्चा के कांग्रेस ने सुशील तिर्की को चुनावी मैदान में उतारा है. सिलीगुड़ी से बीजेपी ने शंकर घोष, टीएमसी ने प्रो.ओमप्रकाश मिश्रा और संयुक्त मोर्चा ने अशोक भट्टाचार्य पर दांव खेला हैं. बता दें कि 17 अप्रैल को दार्जीलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, उत्तर 24 परगना, पूर्वी बर्दवान और नदिया जिले के 45 सीटों पर पांचवें चरण में चुनाव होनी हैं. 319 कैंडिडेट्स इस बार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरने वाले हैं. 2 मई रिजल्ट डे को पता चलेगा, जनता ने किसे ताज पहनाया हैं और किसे बाहर का रास्ता दिखाया हैं. (दार्जीलिंग से आशीष बान्तवा की रिपोर्ट)
Posted by : Babita Mali