पूर्वी बर्दवान (मुकेश तिवारी) : पूर्वी बर्दवान जिले में छठे चरण की वोटिंग जारी है. वोटिंग के बीच जिले के गलसी विधानसभा क्षेत्र के सिराई ग्राम के 243 और 244 नम्बर बूथ के हिन्दू वोटर्स को वोट देने से रोके जाने का मामला सामने आया है. आरोप है टीएमसी कार्यकर्ताओं ने वोटर्स को धमकी दी जिसके कारण वो वोटर्स अपने घरों से नहीं निकलें. इस घटना के विरोध में गलसी विधानसभा के बीजेपी कैंडिडेट विकास विश्वास समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गये.
घटना की सूचना पाकर गलसी थाने की पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवान हिंदू वोटर्स को घरों से साथ लेकर मतदान केंद्र पहुंचे और उन्हें वोट दिलवाया. इस मामले में बीजेपी कैंडिडेट विकास विश्वास का कहना है, सुबह से 12:30 बजे वो उन दोनों बूथों पर वोटिंग का जायजा लेने पहुंचे थे. वहां जाकर उन्हें पता चला मात्र 10% वोट ही इन बूथों में पड़ी है.
Also Read: गलसी में मतदान के बीच ममता बनर्जी की पार्टी का बड़ा आरोप, वोट के लिए हिंसा करा रही है बीजेपी
10 प्रतिशत वोट डालने के पीछे का उन्होंने कारण जाना तो पता चला हिन्दू वोटर्स को वोट देने से रोका गया है. आरोप है कि पिछले 2-3 दिनों से टीएमसी समर्थक हिंदू वोटर्स के घर जाकर उन्हें धमकी दे रहे थे. धमकी से डरकर ही कोई वोटर्स अपने घरों से नहीं निकले. इसके बाद घटना को लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की गई. शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तब बीजेपी कैंडिडेट विकास विश्वास धरना पर बैठ गये और विरोध जताने लगे.उनके धरने पर बैठने के बाद आयोग हरकत में आयी और हिंदू वोटर्स अपना वोट डाल सके.
Also Read: पूर्वस्थली में जय श्रीराम पर मुश्किल में मतदान अधिकारी, चुनाव आयोग ने हटाया
Posted by : Babita Mali