बंगाल चुनाव 2021: बंगाल में आठवें और अंतिम चरण की वोटिंग होनी है. 29 अप्रैल को मालदा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नार्थ कोलकाता में वोटिंग होनी है. 29 अप्रैल को कुल मिलाकर 35 सीटों पर वोटिंग होगी. आठवें चरण में मालदा की 6 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन 6 सीटों में से 5 सीट मानिकचक, इंगलिशबाजार, मोथाबाड़ी, सुजापूर और वैष्णवनगर मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं तो वहीं मालदा सीट मालदा उत्तर लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है. मालदा दक्षिण लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.
2019 में भी मोदी लहर कांग्रेस के इस किले को ढाह नहीं पाई थी. मालदा उत्तर लोकसभा सीट तो कांग्रेस के हाथों से फिसल गयी थी. लेकिन, मालदा दक्षिण को बचाने में कांग्रेस कामियाब हो गयी थी. मालदा में 2009 से कांग्रेस के अबू हासेम खान चौधरी का दबदबा रहा. साल 2019 में भी अबू हासेम खान चौधरी ने अपने गढ़ को बचाया था. हालांकि साल 2019 में नरेंद्र मोदी लहर के कारण बीजेपी दूसरे नंबर पर यहां रही.
Also Read: कोरोना से एक और कैंडिडेट की मौत, मालदा के वैष्णवनगर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने तोड़ा दम
यहां कांग्रेस और बीजेपी मुकाबला में रही. जबकि, टीएमसी तीसरे नंबर पर रही. इस बार तो कांग्रेस और लेफ्ट ने गठबंधन किया है और संयुक्त मोर्चा बनकर चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस बार कांग्रेस को अपने गढ़ को बचाने की बड़ी चुनौती है तो वहीं बीजेपी और टीएमसी इस गढ़ में सेंधमारी करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. अब देखना यह है बाजी किसके हाथ में जाती है.
इस बार मानिकचक से बीजेपी ने गौड़ चांद मंडल, टीएमसी ने सावित्री मित्रा और संयुक्त मोर्चा से कांग्रेस ने मो. मोताकिन आलम को टिकट दिया है. मालदा सीट से बीजेपी ने गोपाल चंद्र साहा, टीएमसी ने उज्ज्वल चौधरी और संयुक्त मोर्चा के कांग्रेस ने भूपेंद्र हल्दर (अर्जुन) को चुनावी मैदान में उतारा है. इंगलिशबाजार से बीजेपी ने श्रीरूपा मित्रा चौधरी, टीएमसी ने कृष्णेंदु नारायण चौधरी और संयुक्त मोर्चा ने कौशिक मिश्र पर दांव लगाया है.
Also Read: ‘भाजपा ही सबको देगी कोरोना वैक्सीन’ चौरंगी की जनसभा में बोले शुभेंदु अधिकारी
मोथाबाड़ी से बीजेपी की तरफ से श्याम चंद घोष, टीएमसी की तरफ से सबीना यास्मीन और संयुक्त मोर्चा के कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद दुलाल शेख चुनावी मैदान में है. सुजापुर से बीजेपी ने शेख जियाउद्दीन, टीएमसी ने मो. अब्दुल गनी और संयुक्त मोर्चा से कांग्रेस ने इशा खान चौधरी को टिकट दिया है जबकि वैष्णवनगर से बीजेपी ने स्वाधीन कुमार सरकार, टीएमसी ने चंदना सरकार और संयुक्त मोर्चा के कांग्रेस ने अजीजुल हक को चुनावी मैदान में उतारा है.
मानिकचक से कांग्रेस के मो. मोताकिन आलम ने टीएमसी की सावित्री मित्रा को 12,603 वोटों से पराजित किया था. वहीं मालदा से कांग्रेस के भूपेंद्र नाथ हल्दर ने टीएमसी के दुलाल सरकार को 33,309 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. इंगलिशबाजार सीट से निर्दलीय निहार रंजन घोष ने जीत हासिल कर सबको चौका दिया था. निहार रंजन घोष ने टीएमसी के कृष्णेंदु नारायण चौधरी को 39,727 वोटों से हराया था.
Also Read: CISF की फायरिंग के बाद रद्द हुआ था मतदान, अब 29 अप्रैल को शीतलकुची के इस बूथ पर डाले जाएंगे वोट
मोथाबाड़ी से कांग्रेस की यास्मीन सबिना को 69,089 वोट मिले थे. यास्मीन ने टीएमसी के मो. नजरुल इस्लाम को 38,174 वोटों से हराया था. सुजापुर से कांग्रेस के इशा खान चौधरी ने टीएमसी के अबू नसार खान चौधरी को 47,086 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की थी. वहीं, वैष्णवनगर सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करने में सफल हुई थी. बीजेपी के स्वाधीन कुमार सरकार ने कांग्रेस के अजीजुल हक को 4,497 वोटों से हराया था.
2019 में भी मालदा दक्षिण लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा. कांग्रेस के अब्दुल हासेम खान चौधरी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,44,270 वोट मिले थे. अब्दुल हासेम खान चौधरी ने बीजेपी की श्रीरूपा मित्रा चौधरी को हराया था. उन्हें 4,36, 048 वोट मिली थी. वहीं मालदा उत्तर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. 2019 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से खगेन मुर्मू ने जीत हासिल की थी. बीजेपी के खगेन मुर्मू को 50,9524 वोट मिले थे. जबकि, टीएमसी की मौसम बेनजीर नूर को 4,25,236 वोट मिले थे. कांग्रेस तीसरे और लेफ्ट चौथे स्थान पर थी.
Also Read: मतदान से पहले बढ़ी बीरभूम की सियासी सरगर्मी, CBI नोटिस पर Anubrata Mondal ने भेजा ये जवाब, पढें
Posted by : Babita Mali