Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को है. इसको लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. वहीं, पहले फेज की वोटिंग से ठीक पहले नंदीग्राम की सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में गुंडागर्दी करवा रही हैं. उन पर हमले करने की कोशिश हो रही है. इसकी शिकायत बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग से भी की है.
Also Read: EXCLUSIVE: ग्राउंड ZERO नंदीग्राम से हल्दिया… गांव, घर, शहर से लेकर नाव के सफर पर चुनावी चर्चा
बंगाल चुनाव में हॉटसीट बन चुके नंदीग्राम सीट से बीजेपी के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग में शुक्रवार को शिकायत की है. शुभेंदु अधिकारी ने मांग किया है कि हल्दिया के एएसपी पार्थ घोष और हल्दिया एसडीपीओ समेत नंदीग्राम के दूसरे ऑफिसर्स को हटाया जाए. सभी नंदीग्राम में टीएमसी कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे हैं ताकी चुनाव वाले दिन ममता बनर्जी को फायदा मिल सके. नंदीग्राम से बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग से मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग भी की है.
Nandigram BJP candidate Suvendu Adhikari writes to Election Commission, seeking suspension of Haldia Addl SP Partha Ghosh, Haldia SDPO Barunbaidya & some other officers of Nandigram Police Station 'for helping TMC members in carrying out malpractices, irregularities during polls'
— ANI (@ANI) March 26, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नंदीग्राम पुलिस के कार्य करने के तरीकों को लेकर आयोग से शिकायत की गई है. हमारी कई शिकायतों के बावजूद नंदीग्राम में गुंडागर्दी बढ़ गई है. हिस्ट्रीशीटर शेख सूफियान, अबु ताहिर, शेख शहाबुद्दीन, बाबुल अख्तर इलाके में दहशत फैलाने में जुटे हुए हैं. चुनाव आयोग से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. जिससे चुनाव के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना देखने को ना मिले.
Also Read: नंदीग्राम के लोग वोट देना चाहते हैं, ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी को टक्कर देने पहुंचीं CPM की मीनाक्षी मुखर्जी का Exclusive इंटरव्यू
शुभेंदु अधिकारी के भाई और तमलुक लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद दिव्येंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिव्येंदु अधिकारी ने टीवी 9 भारतवर्ष से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता लाठी-डंडे और रॉड से लैस होकर घूम रहे हैं. वो शुभेंदु अधिकारी पर हमला करना चाहते हैं. उनके बयान के बाद बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोला है. बता दें 27 मार्च को बंगाल में पहले चरण के तहत 30 सीटों पर वोटिंग होगी. नंदीग्राम में दूसरे फेज में (1 अप्रैल) मतदान है.