Bengal Chunav 2021 : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले आयोग बड़ी कार्रवाई के मूड में है. दरअसल बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग बंगाल पुलिस के डीजीपी और कोलकाता पुलिस के कमिश्नर हटा सकती है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के हटाए जाने के बाद यह चर्चा बंगाल की सियासी गलियारों में तेज हो गई है.
सूत्रों के मुताबिक बंगाल में लगातार पॉलिटिकल हिंसा की वजह से चुनाव आयोग बंगाल पुलिस के इन दो अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकती है. वहीं बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से बीजेपी के नेता कोलकाता पुलिस कमिश्नर से मिलना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने इसकी शिकायत आयोग से की है.
ममता का आयोग पर बोला हमला- वहीं आज शाम में तेजस्वी के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनने वाली थी, लेकिन धांधली के कारण नहीं बनीं. ममता ने आगे कहा कि बंगाल में चुनाव आयोग को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए. बीजेपी के कहने पर कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.
हटाए जा चुके हैं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर- बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पर कार्रवाई कर चुकी है, जिसके बाद से अब बंगाल पुलिस के डीजी और कमिश्नर को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है.
Posted By : Avinish kumar mishra