Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने खेला होबे का नारा लगाया है. हर चुनाव में खेला होबे का नारा देने वाली टीएमसी की जुबां से अब बाॅलीवुड गाना सुनने को मिल रहा है. वो गाना टीएमसी ने उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए लिखा है. दरअसल, टीएमसी ने ट्विटर पर आज एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक फिल्मी गानों की दो लाइनें लिखी हुई हैं. टीएमसी का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.
टीएमसी के इस पोस्ट में बंगाल में योगी आदित्यानाथ के चुनाव प्रचार को लेकर निशाना साधा गया है. इस पोस्ट में टीएमसी ने योगी आदित्यनाथ का फोटो शेयर किया है जिसमें वो खाली मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. फोटो शेयर कर टीएमसी ने लिखा है…इस दौरान बंगाल के लिए योगी आदित्यनाथ ये कहेंगे. ‘दिल मेरा तोड़ दिया उसने बुरा क्यों मानू, उसको (बंगाल) हक है वो मुझे प्यार करें या ना करें’.
Meanwhile @myogiadityanath to Bengal:
"Dil Mera Tod Diya Usne Bura Kyun Maanu,
Usko (Bengal) Haq Hai Woh Mujhe Pyaar Kare Ya Na Kare" 🤣😂🤣😂#BengalRejectsBJP pic.twitter.com/o1xiHz82w1— Banglar Gorbo Mamata (@BanglarGorboMB) April 8, 2021
बता दें ये गाना बाॅलीवुड फिल्म कसूर का है जिमसें आफताब शिवदेसानी और लिसा रे मुख्य भूमिका में थे. इस गाने के जरिए टीएमसी ने योगी आदित्यनाथ की सभा और रैली में भीड़ कम होने पर निशाना साधा है. इसके साथ ही यह भी बताया है कि बीजेपी जीत का जो दावा कर रही है, ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.बता दें कि आज हुगली के चांपदानी में रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीएमसी पर निशाना साधा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा था, टीएमसी के गुंडे अभी से सतर्क हो जाये, वरना 2 मई के बाद सभी को ढूंढ -ढूंढ कर जेल में डाला जायेगा. इसके साथ ही योगी ने यह भी कहा, बंगाल में बीजेपी जीत रही है. टीएमसी इस संदेश को अच्छे से समझ लें. राजनीतिक जानकारों की मानें तो योगी के इस बयान जवाब में टीएमसी ने इस पोस्ट को वायरल किया. इस पोस्ट के लास्ट में लिखा गया है हैशटैग बंगाल रिजेक्ट बीजेपी.
मालूम हो कि बंगाल चुनाव में इस बार तरह-तरह के नारे लेकर पार्टियां चुनावी मैदान में उतरी है. टीएमसी ने खेला होबे का नारा दिया है तो बीजेपी ने खेला शेष होबे का नारा दिया था. मगर बाद में बीजेपी ने अपना नारा बदल लिया.वो नारा है चलो पाल्टाई. इस नारे से बीजेपी ने असम में जीत हासिल की थी. वहीं अब टीएमसी बाॅलीवुड गानों पर बीजेपी पर निशाना साध रही हैं.
Also Read: Bengal Election 2021: UP मॉडल पर बंगाल में पुलिसिंग, बेटियों के लिए योगी आदित्यनाथ के एलान समझिए
Posted by : Babita Mali