PM Modi In Bardhaman: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी बचे चार चरणों के लिए प्रचार तेज हो चुका है. सोमवार को बर्दवान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बातों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने भाषण में पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया, तो टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के दस सालों में किए गए कार्यों पर तंज भी कसे. इन सबके बीच चुनावी भाषण में पीएम मोदी ने बिहार के किशनगंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ अश्विनी कुमार को भी याद किया. पीएम मोदी ने एसएचओ की मॉब लिंचिंग पर ममता बनर्जी को आरोपों के कठघरे में खड़ा कर दिया. कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए.
Also Read: दीदी आप तो ‘मां, माटी, मानुष’ की बात करती हैं, SHO अश्विनी कुमार की मॉब लिंचिंग पर आपकी ‘ममता’ कहां गई?
बर्दवान की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने एसएचओ अश्विनी कुमार का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा ‘एक बहादुर पुलिस ऑफिसर ड्यूटी पर बंगाल में आए थे. उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उस ऑफिसर की मां ने जब लाडले की बॉडी देखी तो उन्होंने भी दम तोड़ दिया. दीदी क्या वो मां नहीं थीं? पश्चिम बंगाल की हर मां को पता है आप कितनी क्रूर हैं.’ बता दें शनिवार को बिहार के किशनगंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ की बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के गोलपोखर में पीट-पीटकर हत्या करने की खबर आई थी. अश्विनी कुमार बाइक चोरी के मामले में छापा मारने उत्तर दिनाजपुर आए थे. इसी दौरान भीड़ ने उनको घेर लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी.
That brave police officer, who had come to Bengal on duty two days ago, was beaten to death. When his mother saw his body, she also succumbed. Didi, is that officer's mother not a mother for you? No mother in Bengal knew how harsh & ruthless you are: PM Modi#WestBengalPolls pic.twitter.com/vNwqEbqNBz
— ANI (@ANI) April 12, 2021
Also Read: ‘गाली देना है तो मोदी को टोकरा भर भर के दीजिये’, ममता बनर्जी के गुस्से पर बर्दवान की रैली से बोले PM Modi
पीएम मोदी ने अपने भाषण में एसएचओ अश्विनी कुमार के अलावा बीजेपी कार्यकर्ता की मां शोभा मजूमदार का जिक्र भी किया. पीएम मोदी ने कहा ‘चुनाव के दौरान हमने शोभा मजूमदार को खो दिया. टीएमसी के गुंडों ने उनकी पिटाई की थी. टीएमसी के गुंडों का घिनौना चेहरा कभी भी नहीं भूला जा सकता है.’ ध्यान देने की बात है कि पीएम मोदी लगातार शोभा मजूमदार के मुद्दे पर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से सवाल पूछते रहे हैं. जबकि, ममता बनर्जी भी चुनावी मंच से पीएम मोदी के आरोपों को खारिज करती रही हैं. ममता बनर्जी ने शोभा मजूमदार के गुजरने पर दुख जताया और इसमें उनकी पार्टी के समर्थकों का हाथ होने से भी इंकार किया था.