मुकेश तिवारी : बंगाल में चौथे चरण की वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण की वोटिंग के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी ने पांचवें चरण की वोटिंग के लिए पूर्व बर्दवान में जनसभा को संबाेधित किया. इस जनसभा से पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत का दावा कर ममता बनर्जी पर तंज कसा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, चौथे चरण में बंगाल की जनता ने इतने चौके-छक्के मारे है जिससे बीजेपी की सीटों की सेंचुरी हो गयी हैं.
पीएम मोदी का दावा है बंगाल की जनता ने बीजेपी को वोट दिया हैं और चौथे चरण के बाद 135 सीटों में से बीजेपी 100 से ज्यादा सीटें जीत चुकी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आधे चुनाव के बाद बंगाल से टीएमसी पूरी तरह साफ हो चुकी हैं. बता दें की बंगाल में 8 चरणों में से 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बंगाल की जनता ने ममता दीदी का खेल बिगाड़ दिया हैं.
ममता दीदी चुनाव जीतकर अपने भाईपो (भतीजे अभिषेक बनर्जी) को मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी लेकिन बंगाल की जनता उनका असली खेल समय रहते ही समझ गयी. नंदीग्राम से ममता दीदी क्लीन बोल्ड हो चुकी हैं और अब 2 मई को बंगाल की गद्दी से भी उन्हें उतार दिया जायेगा. पीएम मोदी ने लेफ्ट और कांग्रेस का हवाला देते हुए ममता दीदी को चेताया.
Also Read: ‘गाली देना है तो मोदी को टोकरा भर भर के दीजिये’, ममता बनर्जी के गुस्से पर बर्दवान की रैली से बोले PM Modiपीएम मोदी ने कहा, एक बार जिसकी सरकार हट जाती है वो दोबारा सत्ता में नहीं आती हैं. आपके (ममता बनर्ज) साथ भी ऐसा ही होगा और आप कभी दोबारा बंगाल की सत्ता में नहीं आ पायेंगी. आपको भी इसका अहसास हो गया है जिसका पता आपकी बौखलाहट देखकर लग रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता दीदी की कड़वाहट पर भी तंज कसा और कहा, बर्दवान में चावल और मिहिदाना प्रसिद्ध हैं. दीदी (ममता बनर्जी) बंगाल में इतनी मिठास हैं लेकिन आप इतनी कड़वाहट कहां से लाती है. क्या आपको बर्दवान का मिहिदाना पसंद नहीं है ?
सोमवार को पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान दक्षिण विधानसभा समेत 8 सीटों के उम्मीदवारों के समर्थन में तालित स्थित साई कॉन्प्लेक्स मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार रहेगी तब बंगाल का विकास होगा.बंगाल से सिंडिकेट, तोलाबाज और कटमनी की राजनीति समाप्त कर दी जायेगी. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने नदियों से अवैध बालू खनन, बालू माफियाओं का राज खत्म करने का भी बर्दवान की जनता से वादा किया हैं. बता दें कि बर्दवान की 8 सीटों पर पांचवें चरण में 17 अप्रैल को वोटिंग होनी हैं.
Also Read: बंगाल की सत्ता से जो एक बार जाता है वो वापस नहीं आता है, TMC भी नहीं आयेगी, पढ़ें PM Modi के संबोधन की दस बड़ी बातेंPosted by : Babita Mali