गलसी (मुकेश तिवारी): छठे चरण की वोटिंग के साथ ही पूर्वी बर्दवान में हिंसा की घटना घट रही है. वहीं पूर्वी बर्दवान के गलसी विधानसभा में टीएमसी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही है. टीएमसी का आरोप है, बीजेपी वोटर्स की पिटायी कर रही है और इलाके में हिंसा फैला रही है. जानकारी के मुताबिक पूर्वी बर्दवान के गलसी विधानसभा के बुदबुद थाना के चाकतेतुल पंचायत इलाके में टीएमसी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोटर्स को पीटने का आरोप लगाया है.
टीएमसी का आरोप है सुबह से ही इलाके में बीजेपी समर्थक इलाके में हिंसा फैला रही हैं. टीएमसी नेता जाकिर हुसैन ने आरोप लगाया स्थानीय बीजेपी नेता बुद्धदेव घोष के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वोटर्स और टीएमसी कार्यकर्ताओं की डंडों से पिटायी की. इस घटना के कारण इलाके में काफी तनाव है. टीएमसी का यह भी आरोप लगाया सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में सुबह से ही बीजेपी की तानाशाही देखी गई है.
Also Read: पूर्वस्थली में जय श्रीराम पर मुश्किल में मतदान अधिकारी, चुनाव आयोग ने हटाया
टीएमसी ने आरोप लगाया बीजेपी इलाके में हथियार लेकर घूम रही है. दूसरी तरफ, घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवान नस्कर बांध पहुंचे. घटना को अस्वीकार करते हुए जिला बीजेपी पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा टीएमसी के हाथ से सत्ता जा रही है. इस कारण से टीएमसी इस तरह की बेबुनियाद आरोप लगा रही है.
Also Read: पूर्वी बर्दवान के केतुग्राम में टीएमसी और बीजेपी में झड़प, बमबाजी, इलाके में तनाव
Posted by : Babita Mali