18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर हावड़ा में सबसे कम मतदान, सिर्फ 68% ने की वोटिंग, जिले की सभी 16 सीटों पर चुनाव खत्म

जे. कुंदन (हावड़ा): जिले की सभी 16 सीटों पर मतदान दो चरणों में संपन्न हो चुका है. 6 अप्रैल को सात सीटों पर और 10 अप्रैल को बाकी नौ सीटों पर मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. अब सभी को दो मई का इंतजार है. वैसे तो यहां की 11 सीटों पर मत प्रतिशत औसतन 80 फीसदी और चार सीटों पर मत प्रतिशत 75 फीसदी के आसपास रहा. बड़ी बात यह है उत्तर हावड़ा सीट पर मत प्रतिशत 68 फीसदी में ही सिमट कर रह गया.

जे. कुंदन (हावड़ा): जिले की सभी 16 सीटों पर मतदान दो चरणों में संपन्न हो चुका है. 6 अप्रैल को सात सीटों पर और 10 अप्रैल को बाकी नौ सीटों पर मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. अब सभी को दो मई का इंतजार है. वैसे तो यहां की 11 सीटों पर मत प्रतिशत औसतन 80 फीसदी और चार सीटों पर मत प्रतिशत 75 फीसदी के आसपास रहा. बड़ी बात यह है उत्तर हावड़ा सीट पर मत प्रतिशत 68 फीसदी में ही सिमट कर रह गया.

Also Read: नंदीग्राम में ‘हमले’ के 30 दिन, अब तक अपने पैरों पर नहीं ‘खड़ी’ हुई हैं TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी…
70 फीसदी भी नहीं पहुंचा मतदान प्रतिशत

हाई प्रोफाइल सीट उत्तर हावड़ा सीट पर बाकी जिले की तरह सुरक्षा के कड़े प्रबंध थे. इसके बावजूद यहां मत प्रतिशत 70 फीसदी भी नहीं पहुंच सका. पोलिंग बूथों पर मतदाता कम पहुंचने का खामियाजा किस पार्टी को भुगतना पड़ेगा, इसका खुलासा दो मई को रिजल्ट डे पर होगा. लेकिन, उत्तर हावड़ा में मतदान शुरू होने के ठीक पहले कई जगहों पर हुई बमबाजी और कुछ बूथों पर झड़प होने की वजह से मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे. बमबाजी करने के आरोप में पांच से अधिक युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि उत्तर हावड़ा के कई इलाकों में पुलिस मतदाताओं का भरोसा जीतने में पूरी तरह फेल रही.

हिंदीभाषी इलाकों को किया गया टारगेट

पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 1, 4, 7, 10, 12, 13, 14, और 15 नंबर वार्ड से बढ़त मिली थी. चुनाव शुरू होने के ठीक पहले इन वार्डों को टारगेट किया गया. सभी वार्ड हिंदी भाषी हैं. सुबह 4.30 बजे बमबाजी शुरू हुई. इसके बाद एक-एक करके इन तमाम वार्डों के अंतर्गत आनेवाले इलाकों में बमबाजी की गई. हरदत्त राय चमाड़िया रोड, डबसन रोड, ओड़िया पाड़ा, धर्मूतला बाजार, सलकिया स्कूल रोड सहित अन्य जगहों पर बम फेंके गए.

सभी सीटों पर कितना प्रतिशत हुई वोटिंग?

  • बाली: 71

  • उत्तर हावड़ा: 68

  • मध्य हावड़ा: 73

  • शिवपुर: 77

  • दक्षिण हावड़ा: 74

  • सांकराइल: 79

  • पांचला: 81

  • उलबेड़िया (पूर्व): 82

  • डोमजूर: 82

  • उलबेड़िया (उत्तर): 82.52

  • उलबेड़िया (दक्षिण): 84.82

  • श्यामपुर: 86.37

  • बागनान: 86.38

  • आमता: 80.16

  • उदयनारायणपुर: 84.12

  • जगतबल्लभपुर: 81.87

वोटिंग प्रतिशत पर नेताओं ने क्या कहा?

मतदाताओं को डराने के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पूरी कोशिश की है. सुबह से लेकर दोपहर तक बमबाजी की गयी और पुलिस मूक-दर्शक बनी रही. पुलिस ने सेंट्रल फोर्स को गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया है. 10 साल तक विकास का काम करने वाली तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बम का सहारा लेना पड़ा.

– उमेश राय, भाजपा प्रत्याशी

बमबाजी से तृणमूल कांग्रेस का कोई नाता नहीं है. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में चुनाव कराया गया. इसलिए किसी को शिकायत नहीं होनी चाहिए. उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र में बिहार और यूपी के लोग अधिक रहते हैं. हो सकता है कि कुछ लोग यहां नहीं हो. इसलिए मत प्रतिशत कम रहा.

– सुभाष रफेल, तृणमूल नेता

Also Read: चौथे चरण में हिंसा की घटनाओं के बीच 79.90% मतदान, कूचबिहार में फायरिंग के बावजूद बंपर वोटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें