24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब TMC का सिंबल पहनकर नेताजी पहुंचे बूथ, वोटर्स को प्रभावित करने का आरोप, ECI से शिकायत

west bengal election 2021 When habibpur tmc candidate pradip baske reached the booth wearing the symbol of TMC : मालदा जिले के हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र के टीएमसी कैंडिडेट प्रदीप बास्के पर टीएमसी का सिंबल लगा बैज और दुपट्टा पहनकर बूथों पर जाने का आरोप सामने आया है. साथ ही वोटर्स को प्रभावित करने का भी आरोप नेताजी पर लगा है. बीजेपी और संयुक्त मोर्चा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है और टीएमसी ने इन आरापों को अस्वीकार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रदीप बास्के टीएमसी का सिंबल पहनकर बूथों पर जाकर वोटिंग प्रक्रिया की जांच कर रहे थे.

मालदा (कौशिक दे) : मालदा जिले के हबीबपुर विधानसभा क्षेत्र के टीएमसी कैंडिडेट प्रदीप बास्के पर टीएमसी का सिंबल लगा बैज और दुपट्टा पहनकर बूथों पर जाने का आरोप सामने आया है. साथ ही वोटर्स को प्रभावित करने का भी आरोप नेताजी पर लगा है. बीजेपी और संयुक्त मोर्चा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है और टीएमसी ने इन आरापों को अस्वीकार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रदीप बास्के टीएमसी का सिंबल पहनकर बूथों पर जाकर वोटिंग प्रक्रिया की जांच कर रहे थे.

टीएमसी कैंडिडेट प्रदीप बास्के को पार्टी का सिंबल पहनकर सीधे बूथों पर जा रहे हैं.इस दौरान सेंट्रल फोर्स के जवानों द्वारा रोके जाने पर भी वो रूक नहीं रहे हैं. कुछ बूथों पर उनकी सेंट्रल फोर्स के जवानों के साथ बहस भी हुई. इस घटना को लेकर बीजेपी और संयुक्त मोर्चा ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की. हबीबपुर के बीजेपी कैंडिडेट जोएल मुर्मू ने इस घटना पर विरोध जताया और चुनाव आयोग से शिकायत की.

Also Read: उत्तर कोलकाता के जोड़ासांको में चुनाव से पहले 8.71 लाख रुपया जब्त, एक गिरफ्तार

बीजेपी कैंडिडेट जोएल मुर्मू ने आगे कहा, टीएमसी कैंडिडेट प्रदीप बास्के पार्टी का प्रतीक चिन्ह पहनकर बूथ के चारों ओर घूम रहे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं. टीएमसी कैंडिडेट सेंट्रल फोर्स के जवानों के रोके जाने पर भी नहीं रूक रहे हैं. टीएमसी कैंडिडेट बूथ के अंदर ईवीएम मशीन के पास जा रहे हैं, जहां वोटर्स वोट डाल रहे हैं. वहीं संयुक्त मोर्चा ने भी, चुनाव आयोग को लिखित शिकायत की है.

संयुक्त मोर्चा का कहना है, टीएमसी कैंडिडेट को अपने गले में पार्टी के चिन्ह और प्रतीक के साथ बूथ के चारों ओर घूमना क्या सही है? उन्हें नियम की जानकारी नहीं है? इस घटना की लिखित शिकायत आयोग से की गयी है. टीएमसी कैंडिडेट प्रदीप बास्के ने कहा उन पर लगे सारे आरोप गलत है. उन्होंने, कहीं भी किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है और ना ही बूथ में सेंट्रल फोर्स के जवानों के साथ झगड़ा. बीजेपी अपना अस्तित्व बचाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं.

Also Read: मालदा में बूथ एजेंट बनकर पंचायत प्रधान ने वोटर्स को किया प्रभावित, संयुक्त मोर्चा का आरोप

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें