17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021: सातवें चरण के चुनाव में 284 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, दो का नामांकन हुआ रद्द

Bengaal News In Hindi: सातवें चरण में 284 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं चुनाव आयोग ने दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है. इसके अलावा 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र को वापस लिया है. ज्ञात हो कि सातवें चरण में दक्षिण दक्षिण दिनाजपुर, मालदा (पार्ट-1) मुर्शिदाबाद (पार्ट-1), दक्षिण कोलकाता एवं पश्चिम बर्दवान में चुनाव होगा. सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव है.

कोलकाता: सातवें चरण में 284 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं चुनाव आयोग ने दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है. इसके अलावा 8 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र को वापस लिया है. मतदान के लिए 9,124 पोलिंग बूथ तैयार किये गये हैं. यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने दी. ज्ञात हो कि सातवें चरण में दक्षिण दक्षिण दिनाजपुर, मालदा (पार्ट-1) मुर्शिदाबाद (पार्ट-1), दक्षिण कोलकाता एवं पश्चिम बर्दवान में चुनाव होगा. सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को चुनाव है.

153 निर्दलीय उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव

इस चरण में तृणमूल कांग्रेस के 36 , बीएसपी के 25, भाजपा 36,सीपीआइएम के 13, कांग्रेस के 19, फॉरवर्ड ब्लॉक एक, आरएसपी के चार अन्य 83 एवं 67 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. यानी कुल 153 निर्दलीय उम्मीवार इस चरण में अपने किस्मत आजमा रहे हैं.

आठवें चरण में 283 उम्मीदवार

संजय बोस ने बताया कि आठवें एवं अंतिम चरण में कुल 283 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. वहीं तीन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किये गये हैं. सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र को वापस ले लिया है. इस चरण में 29 अप्रैल को चुनाव होगा. मतदान के लिए 9,216 पोलिंग स्टेशन तैयार किये गये हैं. अंतिम चरण का चुनाव मालदा, मुर्शिदाबाद, कोलकाता उत्तर एवं बीरभूम जिले में चुनाव होगा. इस चरण में 35 सीट पर चुनाव होगा. ऐसे में तृणमूल के 35, बीएसपी के 24 भाजपा के 35, सीपीआइएम के 10, कांग्रेस के 19, फॉरवर्ड ब्लॉक के तीन, आरएसपी के एक, अन्य 69 एवं 87 निर्दल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read: Bengal Corona Update: पांचवें चरण के मतदान से पहले बंगाल में कोरोना ‘बलास्ट’, 24 घंटे में 20 की मौत, करीब 4900 नए केस
अब तक 292.56 करोड़ की संपत्ति जब्त

चुनाव आयोग ने 26 फरवरी से सोमवार तक 292.56 रुपये की संपत्ति जब्त किया है. अब तक आयोग ने 48.66 करोड़ नकदी, 28.84 करोड़ की शराब, 118.81 करोड़ मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किया गया है. इसके अलावा 85.5 करोड़ के सोने, चांदी भी जब्त किये गये हैं.

शीतलकूची के 126 नंबर बूथ पर पुनर्मतदान :

शीतलकूची के 126 नंबर बूथ पर पुनर्मतदान होगा.

गौरतलब है कि बूथ पर केंद्रीय बल की ओर से फायरिंग की गयी थी, जिसमें चार लोग मारे गये थे. इसलिए यहां मतदान को रोक दिया गया है. पर चुनाव आयोग अब तक स्पष्ट नहीं किया है कि यहां चुनाव किस दिन होगा.

Also Read: Bengal Election 2021: पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, 17 अप्रैल को इन जिलों के 45 सीटों पर होगा मतदान

Posted by: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें