कोलकाता: घर लौटते समय एक तृणमूल कार्यकर्ता की पिटाई की गयी. कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ता घेर कर पीटा. जख्मी कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उत्तर 24 परगना जिले के हारोआ की है. पीड़ित की ओर से हारोआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इस घटना को लेकर मंगलवार देर रात तक तृणमूल कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के आश्वासन के बाद ही कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन हटाया.
जख्मी कार्यकर्ता का नाम अख्तर अली बताया गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में महिषटीगारी नामक इलाके के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी जम कर पिटाई की. आरोप है कि भाजपा समर्थित कुछ लोगों ने उसे घेर कर जय श्री राम कहने के लिए बाध्य किया और नहीं कहने पर ही उसकी पिटाई की गयी.
तृणमूल नेताओं का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, जबकि भाजपा ने आरोप को खारिज किया है. भाजपा का कहना है कि हार के डर से तृणमूल कांग्रेस के लोग गलत प्रचार कर दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. इधर, पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी है, हमला क्यों किया गया है, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इधर, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के जेटिया के 62 नंबर बूथ इलाके में बुधवार को चुनाव प्रचार के लिए लगाये गये बैनर-पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आया है. आरोप है कि तृणमूल के लोगों ने यह काम किया है, हालांकि तृणमूल ने भाजपा के इन आरोपों को खारिज किया है.
Also Read: Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों बाद कमल ही कमल होगा, किसानों के भी चेहरे खिलेंगे
स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने मामले की शिकायत नैहाटी थाने में दर्ज करायी है. खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. स्थानीय भाजपा नेता सतीश कुमार दास का कहना है कि इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों ने अशांति फैलाने के उद्देश्य से इस वारदात को अंजाम दिया है.
Posted by: Aditi Singh