21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News: बीटी रोड में भाजपा उम्मीदवार पर हमला, TMC पर लगा आरोप, शिकायत दर्ज

Bengal News In Hindi: पीड़ित भाजपा उम्मीदवार का आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले चुनाव के पहले बूथ पर बैठनेवाले एजेंट को रवींद्र भारती विश्वविद्यालय परिसर में बने कैंप में चुनाव आयोग की तरफ से प्रशिक्षण दिया जा रहा था. वह प्रशिक्षण लेनेवाले अपने एजेंट की सुध लेने वहां पहुंचे थे. उनका आरोप है कि जैसे ही वह परिसर में प्रवेश किये, वैसे ही तृणमूल कांग्रेस के कुछ बूथ एजेंट ने उनपर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. उन्हें घसीटकर वहां से करीब 200 मीटर तक ले गये.

कोलकाता: अपने समर्थकों से मिलने उत्तर कोलकाता के बीटी रोड में स्थित रवींद्र भारती विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे मानिकतला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे के साथ कुछ अज्ञात युवकों ने बदसलूकी के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद पीड़ित ने सिंथी थाने के अलावा चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.

पीड़ित भाजपा उम्मीदवार का आरोप है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले चुनाव के पहले बूथ पर बैठनेवाले एजेंट को रवींद्र भारती विश्वविद्यालय परिसर में बने कैंप में चुनाव आयोग की तरफ से प्रशिक्षण दिया जा रहा था. वह प्रशिक्षण लेनेवाले अपने एजेंट की सुध लेने वहां पहुंचे थे. उनका आरोप है कि जैसे ही वह परिसर में प्रवेश किये, वैसे ही तृणमूल कांग्रेस के कुछ बूथ एजेंट ने उनपर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे. उन्हें घसीटकर वहां से करीब 200 मीटर तक ले गये.

Also Read: कोरोना कहर के बीच राहत की खबर, बंगाल में रेलवे का 4000 से अधिक आइसोलेशन कोच तैयार

पुलिस से मदद मांगने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से भाग जाने की सलाह दी. किसी तरह से वहां से वह बाहर निकले हैं. इस हमले में उनकी कमीज भी फट गयी. सिंथी थाने के अलावा चुनाव आयोग से उन्होंने इसकी शिकायत की है. इस घटना के विरोध में काफी देर तक भाजपा समर्थकों ने सड़क अवरोध किया. पुलिस की हस्तक्षेप से अवरोध हटाया गया.

इधर, इस आरोप को वरिष्ठ तृणमूल नेता ब्रात्य बसु ने सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी पार्टी इस तरह की हरकत का सपोर्ट नहीं करती. सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

Also Read: WB Chunav 2021: रायगंज में रोड शो के दौरान मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, कोलकाता लाया गया

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें