कोलकाता: पांचवें चरण के मतदान से पहले उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा में तृणमूल और आइएसएफ के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. इसे लेकर इलाके में तनाव है. घटना में दोनों तरफ के सात लोग घायल हैं. सभी को पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सदस्यों के खिलाफ आमडांगा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात आमडांगा में संयुक्त मोर्चा समर्थित आइएसएफ उम्मीदवार जमालुद्दीन शमशेर के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया था. आरोप है कि सभा से लौटते समय तृणमूल समर्थित अपराधियों ने आइएसएफ समर्थकों पर लाठी-डंडा लेकर हमला कर दिया.
इस संबंध में, आइएसएफ उम्मीदवार जमालुद्दीन के चुनाव एजेंट सोहराब मंडल ने कहा कि नयी पीढ़ी आइएसएफ की तरफ आकर्षित हो रहा. इससे निराश, सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया है. वहीं तृणमूल ने इन आरोपों को खारिज किया है. हुगली. वोट मिटते ही तृणमूल व भाजपा में संघर्ष की घटनाएं फिर से शुरू हो गयी हैं.
चंडीतला थाना क्षेत्र भगवतीपुर इलाके में दोनों पार्टियों के आठ लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. घटना की खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह आरोप लगाया गया कि भाजपा के समर्थक जानबूझकर मारपीट पर उतारू हैं. बेवजह मारपीट कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
Also Read: उत्तर हावड़ा में सबसे कम मतदान, सिर्फ 68% ने की वोटिंग, जिले की सभी 16 सीटों पर चुनाव खत्म
Posted By: Aditi Singh