कोलकाता: बंगाल विधानसभा चुनाव के दरमियान आइएसएफ और तृणमूल के कार्यकर्ताओं में मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाड़ोवा, सासन व देगंगा समेत उत्तर 24 परगना जिले के कई इलाकों में अब तक इन दो राजनीतिक दलों में मारपीट की कई घटनाएं हुई हैं. अब आमडांगा के कामदेवपुर हाट इलाके में दोनों राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई.
दोनों तरफ से बांस, लाठी व रॉड से एक-दूसरे पर हमले किये गये. हमले में दोनों ओर से कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, कामदेवपुर हाट इलाके में एक दुकान में तृणमूल कार्यकर्ता बातचीत कर रहे थे. आरोप है कि तभी आइएसएफ के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ बयानबाजी की. इसके बाद तृणमूल समर्थकों ने उनका विरोध किया. इसे लेकर दोनों तरफ के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. फिर मारपीट शुरू हो गयी. आरोप है कि आइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने पहले बांस, लाठी व रॉड से हमला किया.
इधर, आक्रोशित तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भी जवाबी हमला किया. हंगामा करते हुए सड़क किनारे की छह बाइकों में भी तोड़फोड़ की गयी. घायलों को आमडांगा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तृणमूल का आरोप है कि आइएसएफ के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी है, जिस कारण से इस तरह से हमले किये जा रहे हैं.
वहीं, आइएसएफ ने तृणमूल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि तृणमूल के लोग इलाके में हमले कर आतंक का माहौल बना रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायत मिली है. घटना से इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
Posted By: Aditi Singh