Bengal Election Result 2021: कुछ घंटों बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रिजल्ट निकलने शुरू हो जाएंगे. पश्चिम बंगाल का विजेता कौन बनने वाला है, इसका पता दो मई को चल जाएगा. इसके पहले बंगाल में सियासी हलचल तेज हो गई है. टीएमसी और बीजेपी से लेकर लेफ्ट गठबंधन के नेता लगातार बैठक कर रहे हैं. इन सबके बीच टीएमसी खेमे में बीजेपी के प्लान बी को लेकर हलचल तेज है. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी रिजल्ट डे के पहले पार्टी के विधायकों के साथ बैठक में जुटी रहीं. दूसरी तरफ बीजेपी खेमा भी दो मई की तैयारी में दिखा.
Also Read: बंगाल में इलेक्शन रिजल्ट से पहले हिंसा तेज, भाटपाड़ा के बाद मालदा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला, दो घायल
पश्चिम बंगाल के चुनाव से जुड़े सारे एग्जिट पोल्स में टीएमसी-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. दोनों पार्टियां बहुमत के जादुई आंकड़े 148 के काफी करीब दिख रही हैं. एग्जिट पोल्स में लेफ्ट+कांग्रेस+आईएसएफ समर्थित तीसरा मोर्चा बिखरता दिख रहा है. सबसे खराब हालत इसी मोर्चे की है. एग्जिट पोल्स (अंतिम परिणाम नहीं) ने कहीं ना कहीं टीएमसी खेमे की चिंता बढ़ा दी है. बीजेपी के प्लान बी को लेकर टीएमसी नेताओं में सेंधमारी का खतरा बढ़ा है. टीएमसी सूत्रों के मुताबिक टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी खुद हर हालात पर नजर रख रही हैं.
टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान ममता बनर्जी ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को काउंटिंग के दौरान पूरी तरह सजग रहने के निर्देश भी दिए. ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को कहा है कि काउंटिंग के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी हो सकती है. इसके लिए सावधान रहने की जरूरत है. सभी को साफ तौर पर दूसरे लोगों के दिए खाने और सिगरेट से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है.
Also Read: पश्चिम बंगाल में कोरोना के कहर को देख दोपहर के बाद बंद रहेंगी दुकानें और बाजार
पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों से पहले बीजेपी के प्लान-बी की भी काफी चर्चा काफी हो रही है. बीजेपी का प्लान-बी मध्यप्रदेश मॉडल पर है. मध्यप्रदेश में जिस तरह से बीजेपी ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराकर शिवराज सिंह चौहान को कमान सौंपी थी, उसी तर्ज पर पश्चिम बंगाल में भी ‘खेला होबे’ के कयास लग रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस भी पुराने सहयोगियों को साधने के फेर में है. इन सबके बीच रिजल्ट का इंतजार कीजिए. जब तक पश्चिम बंगाल चुनाव का रिजल्ट नहीं निकल जाता है, तब तक बंगाल में किसी भी सियासी कयासों पर बात करना बेकार ही है.