14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Exit Poll Result: TMC को अधिकतम 185, तो BJP को 192 सीट, एक दर्जन सर्वे से समझें, बंगाल में किसकी सरकार

Bengal Exit Poll Result, Exit Poll Me Bengal Me Kiski Sarkar: बंगाल चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. एक दर्जन एग्जिट पोल भी आ चुके हैं. सबके अलग-अलग परिणाम हैं. एक सर्वे में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 185 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो एक और सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 192 सीटें मिलने की उम्मीद जतायी गयी है. किसी भी सर्वे में संयुक्त मोर्चा (कांग्रेस-वाम मोर्चा-इंडियन सेक्युलर फ्रंट गठबंधन) को 20 से अधिक सीट नहीं दी गयी है.

कोलकाता : बंगाल चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. एक दर्जन एग्जिट पोल भी आ चुके हैं. सबके अलग-अलग परिणाम हैं. एक सर्वे में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को 185 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो एक और सर्वे में भारतीय जनता पार्टी को 192 सीटें मिलने की उम्मीद जतायी गयी है. किसी भी सर्वे में संयुक्त मोर्चा (कांग्रेस-वाम मोर्चा-इंडियन सेक्युलर फ्रंट गठबंधन) को 20 से अधिक सीट नहीं दी गयी है.

एबीपी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में तृणमूल कांग्रेस को सबसे ज्यादा 157 से 185 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, तो इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा 192 सीटें मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है. एबीपी-सीएनएक्स ने भाजपा को 96 से 125 सीटें दी हैं, तो संयुक्त मोर्चा को 8 से 16 सीटें. इंडिया टीवी ने तृणमूल को 88 सीटें और संयुक्त मोर्चा को 12 सीटें दी हैं.

टाइम्स नाउ सी वोटर सर्वे में तृणमूल कांग्रेस और बिमल गुरुंग की पार्टी गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के गठबंधन को 158 सीटें दी हैं, तो भाजपा-आजसू गठबंधन को 115, माकपा नीत गठबंधन संयुक्त मोर्चा को 19 और अन्य को 0 शीटें दी गयीं हैं.

Also Read: मुस्लिम वोटबैंक किसका? ममता पर भरोसा या नयी नैया पर सवार बंगाल का वोटर

सीएनएक्स रिपब्लिक के एग्जिट पोल में ममता बनर्जी की पार्टी को 133 सीटें दी गयीं हैं, तो भाजपा को 143, माकपा और उसके सहयोगी दलों को 16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. पी-मार्क के एग्जिट पोल में तृणमूल कांग्रेस 158 सीट जीत रही है, तो भाजपा 120 और संयुक्त मोर्चा 14 सीटें. अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं आ रही है.

ईटीजी रिसर्च के एग्जिट पोल की बात करें, तो इसमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को 169 सीटें मिल रही हैं, जबकि भाजपा को 110, संयुक्त मोर्चा को 13 और अन्य को 0. जन की बात ने ममता बनर्जी की पार्टी को 112 सीटें दी हैं, जबकि भाजपा को 174, संयुक्त मोर्चा को 6 और अन्य को शून्य.

Also Read: ममता बनर्जी को क्या फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए? जानिए एग्जिट पोल में क्या रही जनता की राय

आइपीएसओएस के सर्वेक्षण में भी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बहुमत प्राप्त होता दिख रहा है. इस सर्वे में टीएमसी को 158 सीटें मिल रही हैं, जो बहुमत के आंकड़े 147 से ज्यादा है. इस सर्वे में भाजपा के खाते में 115 सीटें आती दिख रही हैं, तो कांग्रेस-लेफ्ट-आइएसएफ गठबंधन के खाते में 19 सीटें जा रही हैं.

पोलस्ट्रैट के सर्वे में कांटे का मुकाबला दिख रहा है. इस सर्वे में टीएमसी को बहुमत के आंकड़े के बराबर ही सीट मिलती दिख रही है. ममता की पार्टी को इस एग्जिट पोल में 147 सीट मिल रही है, जबकि भाजपा को 130 और संयुक्त मोर्चा को 15. इंडिया टीवी के सर्वे में तृणमूल को 88, भाजपा को 192 और संयुक्त मोर्चा को 12 सीटें दी गयीं हैं.

Also Read: 65 फीसदी एससी-एसटी और 13 फीसदी मुसलमानों ने भाजपा को दिया वोट- पोलस्ट्रैट-टीवी9 भारतवर्ष का एग्जिट पोल
पोल ऑफ पोल्स में टीएमसी-बीजेपी में कड़ी टक्कर

इन सारे एग्जिट पोल को मिलाकर ‘पोल ऑफ पोल्स’ हुआ है, जिसमें तृणमूल और भाजपा में कांटे की टक्कर दिख रही है. तृणमूल को 140 सीटें मिल रही हैं, तो भाजपा को 137. संयुक्त मोर्चा को 15 सीटें मिल रही हैं. सभी एग्जिट पोल की तरह ‘पोल ऑफ पोल्स’ में भी अन्य दलों को 0 सीटें दी गयी है.

एनडीटीवी के एग्जिट पोल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. सत्तारूढ़ दल को 164 से 174 सीटें मिल रही है, जबकि भाजपा को 105 से 115 सीटें मिलती दिख रही है. इस सर्वे में संयुक्त मोर्चा की जगह दलों को 15 सीटें दी गयीं हैं.

Also Read: Exit Poll Result 2021 : टीएमसी या बीजेपी… बंगाल में 2021 में किसकी होगी सरकार, जानिए क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 292 सीटों पर मतदान हुआ है. दो सीटों पर 16 मई को मतदान कराये जायेंगे. इससे पहले 2 मई को मतगणना होगी. मुर्शिदाबाद जिला में जंगीपुर के आरएसपी उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी और शमशेरगंज के कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक की कोरोना से मौत की वजह से इन दो सीटों पर चुनाव रद्द करने पड़े थे.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें