17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे भी भाजपा में नहीं टिके बंगाल के मशहूर फुटबॉलर मेहताब हुसैन

Bengal news, Kolkata news : ईस्ट बंगाल और मोहन बागान (East Bengal and Mohan Bagan) जैसे देश के प्रमुख फुटबॉल क्लब (Football Club) से खेल चुके मशहूर फुटबॉलर मेहताब हुसैन (Footballer Mehtab Hussain) का भाजपा से 24 घंटे में ही मोहभंग हो गया और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. हुसैन अपना त्यागपत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip ghosh) को भेज दिया है.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : ईस्ट बंगाल और मोहन बागान (East Bengal and Mohan Bagan) जैसे देश के प्रमुख फुटबॉल क्लब (Football Club) से खेल चुके मशहूर फुटबॉलर मेहताब हुसैन (Footballer Mehtab Hussain) का भाजपा से 24 घंटे में ही मोहभंग हो गया और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. हुसैन अपना त्यागपत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip ghosh) को भेज दिया है.

मेहताब ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि जब से उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया है, तब से उनके प्रशंसक फोन कर ताना मार रहे हैं. प्रशंसकों के सुझावों पर विचार करते हुए उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि जब से वह राजनीति में शामिल हुए हैं. उनके परिवार का कोई भी सदस्य खुश नहीं है.

Also Read: बंगाल में भाजपा-टीएमसी के लिए वाररूम बनी वर्चुअल रैली, एक-दूसरे की गिना रहे खामियां

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत हित से उलट दूसरों का हित उनके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है. वह एक राजनीतिक नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक फुटबॉलर के रूप में यादों में रहना चाहते हैं. फुटबॉल का मैदान ज्यादा पसंद है, राजनीति का नहीं. अचानक ही मैं राजनीति से जुड़ा था, लेकिन मुझे एहसास हुआ. उसके बाद मैंने खुद को पूरी तरह से राजनीति से अलग होने का निर्णय लिया हूं.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को जब तृणमूल कांग्रेस शहीद सभा कर रही थी. खेल से संन्यास लेने के बाद वह प्रदेश भाजपा कार्यालय में श्री घोष की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए थे. श्री घोष ने राज्य मुख्यालय में उन्हें सदस्यता दिलायी थी.

34 वर्षीय मेहताब हुसैन मूलत: कोलकाता के ही रहने वाले हैं. बतौर रक्षात्मक मिडफील्डर अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं. हुसैन 2005 से 2015 तक भारतीय फुटबॉल टीम से भी जुड़े रहे. उन्होंने 10 सीजन तक ईस्ट बंगाल के लिए फुटबॉल खेला है. इस दौरान ये टीम 3 बार फेडरेशन कप की चैंपियन बनी थी.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें