माकपा के वयोवृद्ध नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके पहले मंगलवार को बुद्धदेव भट्टाचार्य को इलाज के लिए कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था. कुछ दिनों पहले पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली थीं. इसके बाद पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य घर में इलाज करा रहे थे. मंगलवार को ऑक्सीजन लेवल के घटने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लिया गया. मेडिकल बोर्ड उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है.
Also Read: पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत स्थिर, निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज, मेडिकल बोर्ड का गठन
बताया जाता है कि पॉम एवेंयू स्थित आवास पर डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार की रात से उनकी सेहत काफी बिगड़ गई है. चिकित्सकों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त की है. इसके अलावा उन्हें चिकित्सा का लाभ नहीं हो रहा है और उनकी सेहत बिगड़ती जा रही है. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पिछले तीन सालों से पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (77) का घर ही पर रखकर इलाज किया जा रहा था.
Also Read: Weather Forecast LIVE Update : अब से थोड़ी ही देर में ओड़िशा-बंगाल के तट से टकरायेगा ‘यास’ तूफान
पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य पिछले कई सालों से बीमार चल रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद रोग के मामूली लक्षण होने के मद्देनजर उन्होंने घर पर ही इलाज कराने की इच्छा जताई थी. डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए थी. मंगलवार सुबह जब उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ती दिखी तो उन्हें डॉक्टरों की टीम ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. बताया जा रहा है यास चक्रवात को देखते हुए डॉक्टर किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहते थे. इसी कारण बुद्धदेव भट्टाचार्य को समझाकर वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.