20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर 24 परगना से TMC उम्मीदवार मदन मित्रा अस्पताल में भर्ती, जानिये क्या है तकलीफ?

Bengal News In Hindi: पूर्व मंत्री मदन मित्र को फौरन अस्पताल में भर्ती किया गया है बता दें की पांचवें चरण के मतदान के दिन भी उनकी तबियत बिगड़ गयी थी. बुधवार दोपहर मदन मित्रा की तबीयत बिगड़ गयी, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहे थे. आनन-फानन में उन्हें कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल लाया गया, जहां वुडबर्न वार्ड में भर्ती किया गया है.

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी विधानसभा चुनाव क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और कद्दावर नेता मदन मित्रा एक बार फिर बीमार पड़ गये हैं. बुधवार को सांस की तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि बुधवार दोपहर मदन मित्रा की तबीयत बिगड़ गयी, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहे थे. आनन-फानन में उन्हें कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल लाया गया, जहां वुडबर्न वार्ड में भर्ती किया गया है.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021, Sixth Phase Voting LIVE: उत्तर 24 परगना में हिंसा जारी, भाजपा एजेंट को पीटा, तृणमूल नेता का सिर फटा, बमबाजी से दहशत में मतदाता

इससे पूर्व, पांचवें चरण के मतदान के समय यानी विगत शनिवार को उन्हें सांस की तकलीफ हुई थी, जिसके कारण उन्हें रथतला पार्टी कार्यालय में ऑक्सीजन मास्क पहने देखा गया था. चिकित्सकों ने बताया था कि दिनभर उन्हें काफी तनाव होने के कारण तबीयत बिगड़ी है. हालांकि उनका प्रेशर ठीक है, लेकिन उन्हें आराम की जरूरत है. इसके बाद बुधवार को वह फिर से अस्वस्थ हो गये, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

वहीं बता दें की विधानसभा में वाममोर्चा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. सुजन चक्रवर्ती इस बार जादवपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और इस इलाके में चौथे चरण में ही मतदान हो चुका है. मंगलवार को सीने में दर्द के बाद उनका सिटी स्कैन किया गया था और चिकित्सकों के परामर्श पर कोलकाता के इएम बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. नियमानुसार उनकी कोविड जांच की गयी थी, जिसकी रिपोर्ट बुधवार तड़के आयी है. वह पॉजिटिव पाये गये हैं. डॉक्टर ने बताया है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और केवल लक्षण नजर आये हैं. इधर, श्री चक्रवर्ती के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राज्य भर में माकपा नेताओं की चिंता बढ़ गयी है.

Also Read: उत्तर 24 परगना में हिंसा: हाबरा में खून से लथपथ शव मिला, आमडांगा में बमबाजी, खड़दह में TMC नेता का सिर फोड़ा

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें