22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य कोलकाता में कार में छिपा कर ले जा रहे थे 30 लाख, दो आरोपी गिरफ्तार

Bengal News In Hindi: चौराहे के पास संदेह के आधार पर एक प्राइवेट कार को रोककर तलाशी के दौरान पुलिस ने 30 लाख रुपये जब्त किये. कार में मौजूद दो युवकों से इन रुपयों के बारे में पूछताछ करने पर वे कोई सही जानकारी नहीं दे सके. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद जिशान और मोहम्मद दानिश हैं. इन सवालों का जवाब उनसे जानने की कोशिश की जा रही है. इस गिरफ्तारी की सूचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दे दी गयी है.

Bengal News In Hindi: कोलकाता: मध्य कोलकाता में तालतला थाना क्षेत्र में स्थित मौलाली चौराहे के पास संदेह के आधार पर एक प्राइवेट कार को रोककर तलाशी के दौरान पुलिस ने 30 लाख रुपये जब्त किये. कार में मौजूद दो युवकों से इन रुपयों के बारे में पूछताछ करने पर वे कोई सही जानकारी नहीं दे सके. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम मोहम्मद जिशान और मोहम्मद दानिश हैं.

Also Read: अंतिम चरण के मतदान से पहले 75 लाख रुपये जब्त, 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

मोहम्मद जिशान और मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार करने के बाद तालतला थाने की पुलिस ने इनकी कार को भी जब्त कर लिया है. डीसी (सेंट्रल विभाग) रूपेश कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के पहले मध्य कोलकाता के विभिन्न इलाकों में फ्लाइंग स्क्वाड के सदस्य किसी भी व्यक्ति या वाहन पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ले रहा है. इसी दौरान संदेह होने पर एक प्राइवेट कार को रोक कर मौलाली क्रॉसिंग के पास तलाशी ली.

इस दौरान अंदर रखे बैग की जांच करने पर उसमें से 500-500 रुपये का बंडल जब्त किया. बैग में कुल 30 लाख रुपये थे. दोनों कहां से ये रुपये लेकर आये और कहां ले जा रहे थे, इन सवालों का जवाब उनसे जानने की कोशिश की जा रही है. इस गिरफ्तारी की सूचना आयकर विभाग और चुनाव आयोग को दे दी गयी है.

Also Read: 1 मई से वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराएगी केंद्र सरकार, WBDF का निर्देश

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें