20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल चुनाव 2021 : वोटिंग से पहले दक्षिण 24 परगना में Bomb Factory का भंडाफोड़, 64 बम बरामद

Bengal news in Hindi: जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाइट्रेट समूह का नौ क्विंटल श्वेत पाउडर, 480 किलो बारूद, 1250 किलो सोडा व 10 किलो बेरियम कार्बोनेट बरामद किये हैं.एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहां से चार बंदूक व कई अन्य आग्नेयास्त्र बरामद किये गये हैं. मंगलवार को महेशतला विधानसभा क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक व बम बनाने के सामान बरामद किये हैं.

कुलतली: दक्षिण 24 परगना के चुनाववाले क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बम बरामद हुए हैं. साथ ही बम बनानेवाली फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है. शनिवार को नरेंद्रपुर थानांतर्गत काठीपोटा इलाके में तालाब के पास से 64 बम बरामद किये गये. बारुईपुर के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बसु ने बताया कि शनिवार देर रात कुलतली थाना क्षेत्र के मेरीगंज गांव में एक बम बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है.

यहां बम व अन्य अवैध हथियार बनाये जा रहे थे. एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहां से चार बंदूक व कई अन्य आग्नेयास्त्र बरामद किये गये हैं. पिछले हफ्ते भांगड़ क्षेत्र से भी बमों की खेप बरामद हुई है. मंगलवार को महेशतला विधानसभा क्षेत्र के एक घर से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक व बम बनाने के सामान बरामद किये हैं.

चुनाव के ठीक पहले इतने बड़े पैमाने पर बमों व हथियारों की बरामदगी से आम लोग भयभीत हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस ने नाइट्रेट समूह का नौ क्विंटल श्वेत पाउडर, 480 किलो बारूद, 1250 किलो सोडा व 10 किलो बेरियम कार्बोनेट बरामद किये हैं. मामले में उस घर के मालिक तरुण दास को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके खिलाफ पहले से थानों में कई मामले दर्ज हैं. राज्य में अगले चरण के चुनाव से पहले पुलिस की तत्परता से उक्त बरामदगी हुई है.

Also Read: Bengal News: चुनावी घमासान के बीच BJP समर्थकों पर हमला, अज्ञात लोगों पर लगे आरोप

Posted By- Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें