22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News: कूचबिहार में आग लगने से 30 दुकान जलकर राख, करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान

Bengal News in hindi: कूचबिहार जिले के मेखलीगंज के हल्दीबाड़ी में रविवार देर रात भीषण अग्निकांड में 30 से अधिक दुकानें जल कर राख हो गईं. बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 50 लाख रूपये के सामान के जलने का अनुमान है. अगलगी की घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गयी.

जितेंद्र पांडेय: कूचबिहार जिले के मेखलीगंज के हल्दीबाड़ी में रविवार देर रात भीषण अग्निकांड में 30 से अधिक दुकानें जल कर राख हो गईं. बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 50 लाख रूपये के सामान के जलने का अनुमान है. अगलगी की घटना के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गयी.

आग लगने की घटना के बाद हल्दीबाड़ी, मेखलीगंज और जलपाईगुड़ी से दमकल की तीन इंजिन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. बताया जा रहा है कि काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. आगलगी में किताबों, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, पेंट, सोना, जूट के गोदाम जलकर राख हो गए.

वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जबकि शुरूआती जांच में 50 लाखों रुपये के नुक्सान की बात कही जा रही है. पुलिस एवं दमकल विभाग घटना की जाँच शुरू कर दी है.

Also Read: Bengal Election 2021: तो उसके शव को नंदीग्राम भेज देता…शुभेंदु अधिकारी पर TMC नेता का विवादित बयान

Posted By: Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें