22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख, असम-बंगाल सीमा सील, व्यवसायी और आमलोगों का फूटा गुस्सा

Bengal News In Hindi: असम छोटोगुमा थाने के आइसी आलोकेश नाथ ने कहा कि धुबुरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर असम-बंगाल सीमा को सील किया गया है, ताकि बंगाल से कोई सीधे असम में प्रवेश न कर सके. उन्होंने कहा बक्शीरहाट के लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बालाकुथी राष्ट्रीय राजमार्ग से असम में प्रवेश कर सकते हैं. तूफानगंज 2 ब्लॉक के बीडीओ प्रसेनजीत कुंडू ने कहा कि असम प्रशासन ने उन्हें सीमा बंद करने के बारे में सूचित नहीं किया. वह इस संबंध में असम प्रशासन से बात करेंगे.

कूचबिहार: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर असम-बंगाल सीमा को सील कर दिया गया है. असम के छोटोगुमा से बंगाल के बक्शीरहाट के प्रवेश द्वार और बक्शीरहाट बाजार से सटे असम-बंगाल सीमा के प्रवेश द्वार पर बांस का बैरिकेड लगा दिया गया. इससे दोनों राज्यों के व्यवसायी और आमलोग काफी नाराज हैं.

Also Read: कोरोना से एक और कैंडिडेट की मौत, मालदा के वैष्णवनगर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने तोड़ा दम

बक्शीरहाट शाखा व्यापार संघ के सचिव विपुल दास ने कहा कि वह पिछले साल के अनुभव से चिंतित हैं. सीमा सील होने से दोनों राज्य के सीमावर्ती इलाके के व्यापारी और आम लोग प्रभावित होंगे. उनकी मांग है कि प्रशासन सीमा सील करने के बजाय नाका चेकिंग कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए आवाजाही बहाल रखे.

वहीं, असम छोटोगुमा थाने के आइसी आलोकेश नाथ ने कहा कि धुबुरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर असम-बंगाल सीमा को सील किया गया है, ताकि बंगाल से कोई सीधे असम में प्रवेश न कर सके. उन्होंने कहा बक्शीरहाट के लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बालाकुथी राष्ट्रीय राजमार्ग से असम में प्रवेश कर सकते हैं. तूफानगंज 2 ब्लॉक के बीडीओ प्रसेनजीत कुंडू ने कहा कि असम प्रशासन ने उन्हें सीमा बंद करने के बारे में सूचित नहीं किया. वह इस संबंध में असम प्रशासन से बात करेंगे.

Also Read: CISF की फायरिंग के बाद रद्द हुआ था मतदान, अब 29 अप्रैल को शीतलकुची के इस बूथ पर डाले जाएंगे वोट

Posted By: Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें