22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी सीबीआई अधिकारी शुभदीप बनर्जी को बंगाल पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Fake CBI Officer Arrested: पश्चिम बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले शुभदीप बनर्जी (Subhodip Banerjee) को नयी दिल्ली (New Delhi) के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है.

Fake CBI Officer Arrested: कोलकाताः पश्चिम बंगाल पुलिस ने नयी दिल्ली से एक फर्जी सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) अधिकारी बनकर ठगी करने वाले शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर बंगाल पुलिस ने कार्रवाई की और रविवार को दिल्ली के एक होटल से उसे धर दबोचा.

बताया जा रहा है कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर शुभदीप बनर्जी ने लाखों रुपये की ठगी की है. इस सिलसिले में उसके खिलाफ हावड़ा जिला में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. आरोपी शुभदीप बनर्जी की पत्नी ने ठगी के आरोप में जगाछा थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शुभदीप ने बैंगलोर में बीटेक की पढ़ाई की है. इसके बाद वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करने लगा. इस कंपनी में काम करने के दौरान कुछ दिन पहले ही बिहार निवासी ललन से उसका संपर्क हुआ था, जिसके बाद से वह अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह से जुड़ गया.

Also Read: नकली वैक्सीनेशन कैंप लगाने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देव को हिरासत में लेने की तैयारी में इडी

इस दौरान शुभदीप ने अलग-अलग राज्यों में कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झंसा दिया और उनसे लाखों रुपये की ठगी की. इस ठगी गिरोह में अलग-अलग लोगों को अलग-अलग काम सौंपा गया था. शुभदीप बनर्जी गिरोह के झांसे में आने वाले लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया करता था.

उसकी पत्नी ने बताया गया है कि उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उससे पिछले साल प्रेम विवाह किया, लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद उसकी पोल खुल गयी. अपने पति की असलियत का उसे पता चल गया. इसके बाद उसने शुभदीप को तलाक दे दिया और उसके खिलाफ जगाछा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी.

Also Read: नकली वैक्सीनेशन कैंप लगाने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देव को हिरासत में लेने की तैयारी में इडी

शुभदीप की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसका फोन ट्रैक करना शुरू किया, तो पता चला कि यह फर्जी सीबीआई अधिकारी इस वक्त दिल्ली में है. इसके बाद बंगाल पुलिस की एक टीम दिल्ली गयी और वहां के एक होटल से शुभदीप को गिरफ्तार कर लिया.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों कई फर्जी अधिकारी पकड़े गये हैं. इनमें फर्जी आईएएस से लेकर फर्जी ईडी और फर्जी डीएसपी तक शामिल हैं. फर्जी आईएएस अधिकारी और कोलकाता नगर निगम का ज्वाइंट कमिश्नर बनकर फर्जी वैक्सीनेशन कैंप लगाने वाले देबांजन अधिकारी की वजह से ममता बनर्जी सरकार की खूब किरकिरी हो चुकी है.

फर्जी अधिकारियों के खिलाफ बंगाल पुलिस का अभियान तेज

इसके बाद से ही बंगाल में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. किसी भी नीली बत्ती वाली की कार को रोककर जांच करने के आदेश दिये गये हैं. इसी क्रम में फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले कई लोग बंगाल के अलग-अलग इलाके से पकड़े गये हैं. एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को भी कोलकाता से पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: एक साल पहले भी पुलिस ने फर्जी वैक्सीनेशन कांड के सरगना देबांजन से की थी पूछताछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें