17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : लाॅरी से टकराकर छात्र की मौत, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ बेहला, पुलिस की गाड़ी लोगों ने फूंकी

बेहला में छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गई है वहीं पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. गुस्साये लोगों ने पुलिस वैन में आग लगा दी. कई सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गई. स्थानीय लाेगों के विरोध प्रदर्शन के कारण डायमंड हार्बर रोड में लगभग अवरोध हो गया है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बेहाला में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. बारिशा हाई स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र और उसके पिता को लाॅरी ने टक्कर मार दी . छात्र की घटनास्थल पर मौत हो गई है वहीं पिता को गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है.गुस्साये लोगों ने पुलिस वैन में आग लगा दी . कई सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गई. स्थानीय लाेगों के विरोध प्रदर्शन के कारण डायमंड हार्बर रोड में लगभग अवरोध हो गया है. गुस्साई भीड़ का दावा है कि हादसे के बाद लॉरी ड्राइवर को पकड़ लिया गया था लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया है.

स्थानीय लोगों का हंगामा

हादसे के बाद डायमंड हार्बर रोड पर लाेगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के कारण बेहाला चौरास्ता से सटी सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गई है. बहुत सारी गाड़ियां सड़क पर फंस गईं. यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: भ्रष्टाचार से हासिल 100 करोड़ रुपये लंदन में रुसी माॅडल के खाते में भेजे, इडी के जांच दायरे में एक प्रभावशाली
पुलिस की गाड़ियां फूंक दी गई

मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा . गुस्साये लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी है . लोगों ने कई सरकारी बसों में भी तोड़फोड़ की. भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठीचार्ज किया है . इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है . स्थानीय लोग शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे राज्यपाल
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची

उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पुलिस की ओर से आंसू गैस छोड़ी जा रही है. भीड़ के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. कई स्थानीय लोग भी घायल हो गये. आरोप है कि एक स्थानीय महिला के चेहरे पर आंसू गैस का गोला लगने से गहरा घाव हो गया. जिसने गुस्से की आग में घी डालने का काम किया.

Also Read: ममता का आरोप : केंद्र ने छुपाया है 152 लाख करोड़ का हिसाब, 6 अगस्त को भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
पुलिस पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी घटना घटी है . उनका कहना है कि पुलिस अपना काम नहीं करती. रिश्वत लेने में व्यस्त. क्या पुलिस की वजह से इस तरह की घटना घटी है . बेहाला के चौराहे के पास कई स्कूल हैं , इसलिए सुबह से ही सड़क पर छात्रों और अभिभावकों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन स्थानीय लोगों की यह भी शिकायत है कि पुलिस यातायात को नियंत्रित करने के बजाय बड़े ट्रकों और लॉरियों से पैसे लेती है और उन्हें जाने देती है.

Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर
स्कूल के सामने कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं रहती

मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के सामने कोई ट्रैफिक पुलिस नहीं है. जो पुलिस वाले है वह लोग दूर बैठे हैं, वे हर समय अपने फोन में ही उलझे रहते हैं किसी को परवाह नहीं कि कहां क्या हो रहा है. यहां पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है. कई स्कूल यहां पर है लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है.

Also Read: शुभेंदु का ममता पर हमला, मुख्यमंत्री नहीं चाहती है किसी की नौकरी हो और केंद्र की योजनाओं को चुराना TMC की आदत
छात्र की मौत पर प्रधानाध्यापक का रो-रोकर बुरा हाल

बरिशा हाई स्कूल के हेडमास्टर ने कहा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे अपने एक बेटे को इस तरह खोना पड़ेगा. अगर पुलिस सचेत होती तो यह घटना नहीं होती. हमारे स्कूल से पहले भी साइकिलें चोरी हो चुकी हैं. चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. इस घटना की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की है.

Also Read: विधानसभा : मणिपुर हिंसा पर बयान दें प्रधानमंत्री, बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर

घटना की खबर मिलते ही मौके पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर (सीपी) विनीत गोयल पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘जो हुआ वह बहुत दुखद है. ऐसा नहीं है कि पुलिस वहां नहीं थी. लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच कराई जाएगी. भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके प्रयास किए जाएंगे. वहीं पुलिस का कहना है कि मृत छात्र के पिता की हालत पहले से बेहतर है. डाॅक्टर उनका इलाज कर रहे है.

Also Read: शिक्षक भर्ती मामले में इडी के दस्तावेज में अभिषेक के नाम का मिला उल्लेख, दिल्ली भेजी गई रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें