पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 की रणभेरी बच चुकी है. राज्य में 27 मार्च को प्रथम चरण का मतदान भी है. लेकिन इससे पहले कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने आयोग की चिंता बढ़ा दी है. बंगाल में पिछले तीन दिनों में करीब 1200 नए केस आए हैं, जबकि 7 लोगोंकी मौत इन तीन दिनों में हो चुकी है.
हेल्थ विभाग बंगाल द्वार जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 368 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि में 2 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि अब राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 3,500 के पार पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कुल 10,308 की मौत कोविड से हो चुकी है
युद्धस्तर पर जारी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया- कोरोना के बढ़ते केस के बीच टीकाकरण का भी अभियान तेजी से चल रहा है. राज्य में सोमवार को कोविड टीकाकरण के 2683 सत्र आयोजित किए गए. लगभग 1,44,906 लाख लोगों ने पहली खुराक ली और 28,344 ने दूसरी खुराक ली. बंगाल में अबतक कुल 1,63,185 लाख लोगों को टीका लगाया गया, जिसमें से प्राथमिकता वाले समूह में 1,31,666 नागरिकों को टीका लगाया गया.
राज्य में आठ चरणों में चुनाव- बताते चलें कि 27 मार्च से शुरू हो रहे वोटिंग इस बार आठ चरणों में है. बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए इस बार मतदान कराए जाएंगे. बंगाल में 2 मई को चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा.
Posted By : Avinish kumar mishra